पॉपकार्न बेचने के बहाने सुने मकान की करते थे रेकी- अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह द्वारा धमतरी में किये चोरी का सायबर सेल ने एक सप्ताह के अंदर किया चार मामले का खुलासा

स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरियो के घटना स्थल का निरीक्षण कर सायबर सेल को शीघ्र प्रकरण की निराकरण के दिये थे निर्देश

आरोपियों से सोने चॉदी के जेवरात,नगदी रकम एवं घटना में प्रयुक्त वाहन सहित कुल टोटल जुमला कीमती-12 लाख 60 हजार रूपये लगभग किया जप्त

पूर्व में चोरी के मामले में जबलपुर ( म०प्र०) में भी आरोपी हो चुके है गिरफ्तार

धमतरी-: दिनांक 16-17.03.22 की रात्रि को प्रार्थी मनीष नानकानी निवासी अर्जुन रेसीडेंसी कालोनी धमतरी के घर से आलमारी के लॉकर में रखे सोने के जेवरात एवं नगदी रकम 15,000 / – रूपये जुमला कीमती 75,000 / – रूपये , दिनांक 18-19.03.22 की रात्रि को प्रार्थी श्रवण कुमार देवांगन निवासी विवेकानंद कालोनी धमतरी के घर से आलमारी के लॉकर में रखे सोने – चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 30000 / – रूपये जुमला कीमती 1.35,200 / – रूपये एवं इसी दरम्यानी रात्रि को मोती चावला निवासी कृष्ण वृन्दावन कालोनी धमतरी के घर से आलमारी में रखे सोने – चांदी के जेवरात एव नगदी रकम 6,35,000 / -रूपये जुमला कीमती 9,35,000 / – रूपये तथा प्रार्थी डॉ . टीकम सिंह ध्रुव निवासी रोहरा कालोनी धमतरी के घर से आलमारी में रखे सोने – चांदी के जेवरात जुमला कीमती 48,000 / – रूपये को अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गये थे ।
अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । धमतरी शहर स्थित कॉलोनियों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशात ठाकुर द्वारा स्वयं चोरी की घटना स्थल का निरीक्षण कर चोरियों पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक , अनुविभागीय अधिकारी कुरूद के मागदर्शन में सायबर सेल तकनीकी टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।
आरोपी पतासाजी के दौरान घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज का बारिकी से निरीक्षण किया गया । फूटेज से प्राप्त हुलिया के आधार पर अज्ञात आरोपियों की • पतासाजी के लिए सायबर टीम द्वारा धमतरी सहित आस पास के सरहदी जिले के सीसीटीवी फुटेज बारिकी से निरीक्षण किया गया।
हुलिया के आधार पर उक्त दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया । आरोपियों से बारिकी से पूछताछ पर अपना – अपना नाम तहजीब खान पिता अब्दुल गनी एवं रफत अली उर्फ पप्पू पिता अशरफ अली निवासी उत्तरप्रदेश का रहना बताये । और बताये कि होली के समय उत्तर प्रदेश से धमतरी आकर अपने मोटर सायकल से शहर स्थित कॉलोनियों में घूमघूम कर रेकी कर रात्रि में चोरी करना स्वीकार किये ।
उक्त आरोपियों से सोने – चांदी के जेवरात जुमला कीमती को बरामद किया गया तथा नगद राशि को दोनों आरोपियों द्वारा खर्च करना,जुये में हारना तथा अपने परिवार के खाते में डालना स्वीकार किये जिस हेतु पृथक से कार्यवाही कि जा रही है।आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पल्सर को भी जप्त किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

आरोपियों के पास से जप्त संपत्ति :- घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल एवं लोहे का औजार 05 नग

मनीष नानकानी निवासी अर्जुन रेसीडेंसी से चोरी गई सम्पत्ति की जप्ती :
01. एक सोने की चैन
02. एक सोने का सिक्का जुमला कीमती 60,000 / – रूपये।

श्रवण कुमार देवांगन निवासी वंदना विहार विवेकानंद कॉलोनी से चोरी गई सम्पत्ति की जप्ती : 01. एक नग सोने का लॉकेट ओम वाला
02. एक जोड़ी सोने का टाप्स
03. 03 नग सोने की अंगूठी
04. एक जोड़ी सोने की कान की बाली
05. 04 नग सोने की फूल्ली
06. 10 जोड़ी चांदी का बच्चो का कड़ा
07. 07 नग चांदी का सिक्का
08. 04 जोड़ी चांदी का पायल
09. 10 जोड़ी चांदी की बिछिया
10.03 नग चांदी का करधन जुमला कीमती 1.04.890 / – रूपये

मोती चावला निवासी वृंदावन कॉलानी से चोरी गई सम्पत्ति की जप्ती :


01. 1,50,000 / – रूपये नगद
02. 12 नग सोने की अंगूठी 03. 01 सोने का चैन लॉकेट लगा हुआ
04. 02 नग सोने का मंगलसूत्र 05 पत्ती वाला
05. 04 नग सोने की चूडी
06. सोने का 03 जोड़ी टाप्स 07. 01 नग सोने का सिक्का 08. 01 सोने का ओम लॉकेट जुमला कीमती 10,38,600 / – रूपये

डां . टीकम सिंह ध्रुव निवासी रोहरा कॉलानी से चोरी गई सम्पत्ति की जप्ती
01. 01 नग सोने का चैन
02. 01 नग सोने का हनुमान वाला लॉकेट
03-01 नग सोने की पॉलिस लगा चांदी का कडा जुमला कीमती 55,300 / – रूपये ।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में सायबर सेल तकनीकी निरीक्षक श्री भावेश गौतम ,उनि. रमेश साहू,सहा उप निरी.अनिल यदु आर .कमल जोशी , धीरज डड़सेना , दीपक साहू , मुकेश मिश्रा , आनंद कटकवार , झमेल सिंह राजपूत , सितलेश पटेल , कृष्ण कन्हैया पाटिल,नितेश वर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।

You cannot copy content of this page