ये कैसा खुलासा.?….धमतरी पुलिस ने तीन कालोनी में हुए चोरी का किया खुलासा….अंतर्राज्यीय गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार….एक तरफ नगद रकम को बताया खर्च….तो दूसरी ओर फ़ोटो में दिख रहा नगद रकम.?….पढ़े पूरी खबर..

दादू सिन्हा, धमतरी। बीते दिनो धमतरी के क्षेत्र के तीन अलग अलग जगहो पर लाखो रूपये और सोने चांदी के गहने की चोरी होने का मामला सामने आया था,वही धमतरी पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया है,जिसके पास से चोरी का माल बरामद हुआ।मिली जानकारी के अनुसार 16-17 मार्च की मध्य रात अर्जुन रेसीडेंसी कालोनी निवासी मनीष नानकानी के घर से आलमारी के लॉकर में रखे सोने के जेवरात एवं नगदी रकम 15,000 – रूपये जुमला कीमती 75,000 रूपये और 18 व 19 की रात्रि विवेकानंद कालोनी निवासी श्रवण कुमार देवांगन के घर से आलमारी के लॉकर में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 30000 रूपये जुमला कीमती 1.35,200  रूपये एवं इसी दरम्यानी रात्रि को मोती चावला निवासी कृष्ण वृन्दावन कालोनी के घर से आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात एव नगदी रकम 6,35,000 रूपये जुमला कीमती 9,35,000 रूपये साथ ही डॉ टीकम सिंह ध्रुव निवासी रोहरा कालोनी के घर से आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात जुमला कीमती 48,000 रूपये को अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गया था, धमतरी के थाना सिटी कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया, और धमतरी पुलिस के द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी,पतासाजी के दौरान घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज का बारिकी से निरीक्षण किया गया,इस दौरान फूटेज से प्राप्त हुलिया के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए धमतरी पुलिस द्वारा धमतरी सहित आस पास के सरहदी जिले के सीसीटीवी फुटेज बारिकी से निरीक्षण किया गया,और हुलिया के आधार पर उक्त दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया,वही आरोपियों से बारिकी से पूछताछ पर अपना नाम तहजीब खान पिता अब्दुल गनी एवं रफत अली उर्फ पप्पू पिता अशरफ अली निवासी उत्तरप्रदेश का रहना बताये, धमतरी पुलिस को पूछताछ में बताये कि होली के समय उत्तर प्रदेश से धमतरी आकर अपने मोटर सायकल से शहर स्थित कॉलोनियों में घूमघूम कर रेकी कर रात्रि में चोरी करना स्वीकार किये, वही धमतरी पुलिस ने आरोपियों से सोने – चांदी के जेवरात कीमती 12 लाख 60 हजार को बरामद किया गया तथा नगद राशि को दोनों आरोपियों द्वारा खर्च करना और जुए में हारना तथा अपने परिवार के खाते में डालना पुलिस के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दर्शाया गया है

लेकिन मजे की बात यह है कि धमतरी पुलिस के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के साथ एक फोटो रिलीज किया गया है,जिसमे नगदी रकम दिखाई दे रहे है, जबकि धमतरी पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति में नगदी रकम का जिक्र ही नही किया है और नगदी रकम को खर्च करना,अपने परिवार के खाते में डालना और जुए में हारना बताया है, गौर करने की बात यह कि पुलिस के द्वारा फ़ोटो रिलीज में नगदी रकम कहा से आया,अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या धमतरी पुलिस फ़ोटो में नगद पैसा दिखा कर वाहवाही लूट रहे है..? फिलहाल पुलिस के द्वारा कार्यवाही कि जा रही है,पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पल्सर को भी जप्त किया गया।

You cannot copy content of this page