युवा केंद्र संगठन ने मनाया शहीद दिवस

बालोद। युवा केंद्र संगठन दुर्ग बालोद दुर्ग के तत्वाधान में 23 मार्च शहीद दिवस के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केंद्र संगठन के स्वयंसेवकों तथा जिला मार्शल आर्ट्स अकैडमी बालोद, लाटाबोड खिलाड़ियों द्वारा वीर भगत सिंह, सुखदेव तथा राजगुरु जी को श्रद्धांजलि देते हुए तथा उनको याद करते हुए उनके जीवनी के बारे में बच्चों से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिनमें 50 से भी अधिक प्रतिभागी भाग लिए तथा यह कार्यक्रम 6 जगहों पर आयोजित किए गए।

जिस प्रकार मार्शल आर्ट्स अकैडमी बालोद, लाटाबोड अकैडमी निबंध प्रतियोगिता, दीप प्रज्वलन तथा साफ सफाई किया गया। साथ ही ग्राम चौरेल, पीरिद, कमरौद, डुंडेरा,नवागांव सरकारी स्कूलों में शहीद दिवस पर, बच्चों का खेल कूद आयोजित किया गया। जैसे दौड़ प्रतियोगिता, रस्साकशी आदि, तथा, ग्राम कन्नेवाड़ा, करहीभदर, नारागांव, मटिया, सहित 5 युवा संगठन का निर्माण किया गया।जहां, रानी लक्ष्मीबाई युवा संघ, शहीद भगत सिंह युवा संघ, शहीद राजगुरु युवा संघ, शहीद राजगुरु युवा संगठन, वहीं बालोद स्थित स्पोर्ट्स एकेडमी में “द विक्ट्री यूथ क्लब, द वॉरियर्स यूथ क्लब, आदि युवा संगठन का गठन किया गया। जहां, पूरे बालोद जिले के लगभग 200 प्रतिभागी, स्वयं सेवक, विभिन्न स्थानों में शामिल हुए तथा उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेडल्स भी बांटे। जहां स्वयं सेवक वासुदेव, मोनेश साहू, यामिनी कौमार्य, खोगेश्वरि गेंद्रे, प्राची कौमार्य, चंचल साहू, यशश्वी यादव, दुजेश साहू दीपक देवांगन, शैली साहू, लिसा महिवाल, संध्या साहू, कमलेश वासनिक, भूपेश निषाद, पूजा साहू, चिरंजीव सोनल, संदीप कुमार, संजय देशमुख आदि साथ रहे।