Sat. Sep 21st, 2024

पत्रकार अर्नब के समर्थन में उतरा अभाविप, बालोद में फूंका गया महाराष्ट्र सरकार का पुतला, उठी ये मांग

बालोद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बालोद के कार्यकर्ताओं द्वारा महाराष्ट्र सरकार द्वारा तानाशाही रवैया दिखाते हुए पत्रकार अर्नब गोस्वामी की बिना किसी पूर्व सूचना व वारेंट के जिस बलपूर्वक के साथ पत्रकार को गिरफ़्तार किया व उनके साथ महाराष्ट्र पुलिस के द्वारा जो दुर्व्यवहार किया गया। उसके विरोध में विद्यार्थी परिषद ने महाराष्ट्र सरकार का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र सरकार व मुम्बई पुलिस ने जिस क्रूरता के साथ पत्रकार को हिरासत में लिया गया, वह एक ओछी मानसिकता को दर्शाता है। सरकार द्वारा की गयी ऐसी गतिविधियाँ लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन है। वही जिला संयोजक सुमित कौशिक ने बताया कि जिस असंवैधानिक रूप से एक पत्रकार के साथ ऐसी क्रूरता बरती है व मुंबई में प्रेस-पत्रकारिता पर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय एवं दुखद है।

जिन मनःस्थिति के साथ महाराष्ट्र सरकार व मुंबई पुलिस ने पत्रकारों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया वह पूर्ण रूप से आलोकतंत्रिक व अमानवीय है। हम इस तरह से की गई कार्यवाही की घोर भर्त्सना करते है। वहीं अभाविप कार्यकर्ताओ ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की तानाशाही रवैया व मुंबई पुलिस द्वारा किया गया यह कार्य अनैतिक, शर्मनाक व अति दुर्भाग्यपूर्ण है। इसलिए विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रीय स्तर पर इसका पुरज़ोरविरोध किया है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से नगर मंत्री आशुतोष कौशिक जिला कार्यसमिति सदस्य सोनू सोनकर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डिलेश्वरी मंडावी, नगर सह मंत्री अमित कौशिक ,नगर विद्यालय प्रमुख जीत यदु , जयप्रकाश सिबाना , पुष्कर देशमुख , चित्रांश देशमुख ,आशीष ,योगेश ठाकुर,टिकेश साहू ,मिथलेश ,शक्ति विश्वास ,परितोष साहू, ऊजांशु देशमुख तथा बड़ी संख्या में अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page