पल्सर बाइक से कर रहा था शराब की तस्करी, ,पुलिस को चकमा देकर भागा, नाकेबंदी में पकड़ाया आरोपी, एक थैला शराब बरामद, देखिए खबर
डोंगरगांव। डोंगरगांव पुलिस ने शराब तस्करी के एक मामले में आज एक युवक को पकड़ा जो पल्सर बाइक में शराब की अवैध सप्लाई कर रहा था। युवक से पूरे एक थैला शराब बरामद की गई है। तो वहीं युवक पुलिस को चकमा देकर भागने की फिराक में था। जिसे नाकेबंदी करके फिल्मी अंदाज में पकड़ा गया।
देखिए केस की डिटेल, कैसे हुई घटना और किस तरह पकड़ा गया आरोपी