माध्यमिक शाला प्रधान पाठक पदोन्नति आदेश जारी होने पर टीचर्स एसोसिएशन ने जताई खुशी,जिले के 81 शिक्षकों को मिली पदोन्नति

बालोद। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू एवं जिला सचिव नरेंद्र साहू ने बताया कि संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग दुर्ग द्वारा 29 जनवरी की स्थिति में संभाग के ई संवर्ग के 693 व टी संवर्ग के 64, कुल 757 शिक्षकों को वन टाइम रिलेक्सेशन के तहत माध्यमिक शाला प्रधान पाठक में पदोन्नति की गई है। जिसमें बालोद जिले से ई संवर्ग के 72 व टी संवर्ग के 9 मिलाकर कुल 81 शिक्षकों को पदोन्नति मिली है।इस पदोन्नति में शिक्षक (एल बी) ई संवर्ग (प्रशिक्षित एवं स्नातक) को 20 फरवरी 2006 तथा सहायक शिक्षक एल बी पद पर नियुक्त को 16 दिसंबर 1998 , जन्मतिथि 6 नवंबर 1977 तक की वरिष्ठता वालो को पदोन्नति दी गई है। वहीं टी संवर्ग में शिक्षक एल बी (स्नातक एवं प्रशिक्षित) पद पर 2 जून 2006 व सहायक शिक्षक एल बी पद पर नियुक्ति दिनांक 21 जुलाई 1998, जन्मतिथि 10 जून 1973 तक की वरिष्ठता वालो को पदोन्नति दी गई है। जारी आदेश में पदोन्नत शिक्षकों को 15 दिवस के भीतर कार्यभार ग्रहण करने कहा गया है। संयुक्त संचालक द्वारा उक्त पदोन्नति आदेश जारी होने पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद ईकाई ने संयुक्त संचालक का आभार जताया है तथा पदोन्नत शिक्षकों को बधाई दी है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की थीम वन टाइम रिलेक्सेशन के तहत एल बी संवर्ग के शिक्षकों का शिक्षा विभाग में प्रधान पाठक ( राजपत्रित) पद पर पदोन्नति से टीचर्स एसोसिएशन ने खुशी जताई है।
छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन बालोद की ओर से एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू,प्रांतीय संगठन सचिव प्रदीप साहू,जिला संयोजक-बीरबल देशमुख ,रामकिशोर खरांशु,जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार शांडिल्य,वीरेंद्र देवांगन ,संतोष देवांगन,कामता प्रसाद साहू,जिला सचिव श्री नरेंद्र कुमार साहू,जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार कुम्भकार,जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन गंगबोईर,महासचिव बी एन योगी,शेषलाल साहू,नीलेश देशमुख,राजेश चंद्राकर,संजय ठाकुर ,महामंत्री ईश्वर लाल लेण्डिया,तुकाराम साहू,हल्लू राम सहारे,आनंद गहरवार ,लालमणि साहू,सहसचिव नितीन सोनबरसा,जगत राम साहू,तीरथ राम साहू,अरविंद सोनी,सच्चिदानंद शर्मा ,संगठन मंत्री सुरेश कुमार बंजारे,रिखी ध्रुव ,दुर्गेश कुमार साहू,अजीत ठाकुर ,संगठन सचिव तरूण कुमार टांडिया ,रोमन साहू,डुलू राम साहू,रामकुमार साव ,धर्मेन्द्र कुमार श्रवण,प्रचार सचिव युवराज गंधर्व ,धनसिंग कौमार्य,नरेंद्र कुमार रजक ,गमनेश्वर तारम,संयुक्त सचिव रामस्वरूप साहू,बालाराम निषाद ,महेंद्र कुमार देशमुख ,शरद यादव ,भरत कृपाल, डौंडी ब्लाक अध्यक्ष गजेंद्र रावटे,डौंडीलोहारा अध्यक्ष माधव साहू,गुंडरदेही अध्यक्ष राजेन्द्र देशमुख, गुरूर अध्यक्ष सूरज गोपाल गंगबेर,ललिता यादव प्रांतीय महिला प्रतिनिधि, नीता बघेल जिला प्रतिनिधि,बालोद जिला आई टी सेल प्रभारी शिवेंद्र बहादुर साहू, हरीश साहू,नरेंद्र साहू, अविनाश साहू,महेंद्र कुमार टांडिया, लेखराम साहू, पवन कुम्भकार,लक्ष्मीनारायण बंजारे, चंद्रशेखर तिवारी सहित महिला मोर्चा के सभी पदाधिकारियों ने पदोन्नति पर संयुक्त संचालक का आभार व्यक्त करते हुए पदोन्नत शिक्षकों को बधाई दी है।

You cannot copy content of this page