November 21, 2024

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी बालोद के नाम पदोन्नति के विषयों को लेकर सौंपा ज्ञापन

बालोद। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के पदाधिकारियों ने जिला संगठन के निर्देश पर जिला संयोजक रामकिशोर खरांशु के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी बालोद के नाम ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में डबल स्नातक वाले सहायक शिक्षकों को पदोन्नति में नियमानुसार लाभ देने, संभाग से उच्च वर्ग शिक्षक के पदों पर पदोन्नति उपरांत जिले में सहायक शिक्षकों को प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों पर पदोन्नति देने.. ताकि अधिक से अधिक सहायक शिक्षकों को उच्च पदक्रम से पदोन्नति से पदोन्नति के पद व अवसर अधिक मिल सके, अंतरिम सूची में प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण व त्रुटि सुधार उपरांत अंतिम सूची जारी कर पदांकन करने, जिले में प्रधान पाठक के रिक्त सभी पदसंख्या व स्थानों को सार्वजनिक कर काऊंसिलिंग से पदांकन करने की मांग की गई!
ज्ञापन सौंपने वालों में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के जिला संयोजक रामकिशोर खरांशु, जिला उपाध्यक्ष शिव शांडिल्य, जिला कोषाध्यक्ष पवन कुम्भकार शामिल थे।

You cannot copy content of this page