November 22, 2024

एमपी के पारधी गिरोह निकले चोर,,,धमतरी पुलिस ने उठाईगिरी का किया खुलासा…..2 थाने के क्षेत्र में हुई थी उठाईगिरी, 4 आरोपी गिरफ्तार, लाखो रुपये सहित जेवरात बरामद


दादु सिन्हा, धमतरी। धमतरी पुलिस ने उठाईगिरी खुलासा किया है। 2 थाने के क्षेत्र में उठाईगिरी हुई थी जिसके 4 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। उनसे, लाखो रुपये सहित कई जेवर बरामद हुए है।

मामला 28 जनवरी .22 का है जहां अन्य बाजार की भांति व्यापारी धान खरीदी में व्यस्त थे,गट्टासिल्ली निवासी मोहम्मद कयुम उम्र 37 वर्ष भी धान खरीदी के लिये 2 लाख 1 हजार रूपये नगद रखकर तथा 25 हजार रूपये चिल्हर अलग थैले में रखकर दुगली बाजार में धान खरीदी कर रहा था। करीब 01:30 बजे उसे पता चला कि उसके सामने रखे 2 लाख 1 हजार रूपये नगद का थैला गायब है। जिससे व्यापारी इधर उधर पूछताछ किया। फिर उठाईगिरी के संदेह होने पर थाना प्रभारी दुगली को फोन किया। त्वरित एक्सन एवं नाकाबंदी कर घटना के महज आधा घंटे के अंदर दुगली पुलिस की टीम ने दुगली – केरेगांव जंगल तरफ पुल के नीचे छिपते हुए संदेही को देखकर घेराबंदी कर 1 नाबालिग बालक उम्र करीब 9 वर्ष सहित कुल 3 आरोपी को पकड़ने में सफल हुए। तलाशी लेने पर आरोपी समर पाल पारधी पिता छबिलाल पारधी उम्र 23 वर्ष जिला गुना से 1 लाख रूपये , 2. उदय सोलंकी पिता देवीलाल सोलंकी उम्र 22 जिला इंदौर के कब्जे से 51 हजार रूपये तथा नाबालिग बालक के पास पॉलीथीन में रखे 50 हजार रूपये सहित कुल चोरी गए 2 लाखा 1 हजार रूपये की पुलिस ने बरामदगी एवं जप्ती किया। आरोपियों से पूछताछ में 26 जनवरी को रूद्री के मुड़पार बाजार से चांदी के पायल जेवर काफी मात्रा में चोरी करना तथा कोतवाली थाना के पीछे के एक ज्वेलरी दुकान से एक जोड़ी पायल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के निशादेही पर उसके चौथे साथी उमादेवी पारधी के कब्जे से उसके डेरा में रखे करीबन 04 किलो 640 ग्राम चांदी के पायल , करधन जिसकी कीमत करीब 2 लाख 70 हजार रूपये है , दुगली पुलिस ने बरामद कर जप्ती कर लिया है ।

You cannot copy content of this page