November 21, 2024

उच्च शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रो. नवनीत द्विवेदी सम्मानित

बीजापुर। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह में उच्च शिक्षा के क्षेत्र एवं विभागीय गतिविधियों/योजनाओं के कारगर क्रियान्वयन में उत्कृष्ट योगदान कर जिले के विकास में सक्रिय सहभागिता निभाने पर शा. शहीद वेंकट राव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बीजापुर के प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. नवनीत द्विवेदी को बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी तथा कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया प्रोफेसर द्विवेदी महाविद्यालय के एकमात्र प्राध्यापक हैं। वे विगत 5 वर्षों से महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी, एन. एस. एस. अधिकारी, नैक प्रभारी, एआईएसएचई नोडल अधिकारी, प्रोफेसर नोडल ऑफिसर , परीक्षा नियंत्रक आदि अनेक उत्तरदायित्व का कुशलता पूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। वे शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय , बीजापुर का भी अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। प्रो. द्विवेदी बीजापुर विधानसभा(2018), लोकसभा(2019) तथा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन (2019-20) में क्रमशः प्रिसाइडिंग ऑफिसर ,काउंटिंग ऑब्जर्वर, डिस्ट्रिक्ट लेवल मास्टर ट्रेनर तथा एसोसिएट असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में में महत्वपूर्ण योगदान दे चुके हैं। वे गत वर्ष ‘सर्वश्रेष्ठ प्रोफेसर नोडल ऑफिसर(2021)’ के रूप में सम्मानित हो चुके हैं। वे प्रदेश के ख्यातिलब्ध इतिहासविद एवं पुरातत्वेत्ता प्रो. शिव दयाल द्विवेदी (रायपुर) के सुपुत्र है।

You cannot copy content of this page