Sat. Sep 21st, 2024

राजनांदगांव/मोहला । मुख्यमंत्री बाल भविष्य योजना अंतर्गत संचालित प्रदेश के बहुप्रतिष्ठित संस्थान प्रयास आवासीय विद्यालय में 9वी के लिए प्रवेश परीक्षा निर्धारित परीक्षा केंद्र में 5 नवम्बर 2020 को 10:30 से 1:00 बजे तक सम्पन्न होगा।
बच्चो को 10 बजे तक केंद्र में उपस्थित होना है। कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए सहायक आयुक्त राजनांदगांव ने परीक्षा केंद्रों को ब्लाक मुख्यालय में रखा है।

मोहला एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन ने बताया कि रोल नंबर 220001 से 2200180 (180) तक शासकीय महाविद्यालय मोहला, 220181 से 220300 (120) तक कन्या उ मा विद्यालय मोहला, 220301 से 220450 (150) तक बालक उ मा विद्यालय मोहला, 220451 से 220506 (56) तक व 221504 से 221534 (31) तक सरस्वती शिशु मंदिर मोहला में बैठक व्यवस्था होगी।

पहली बार ऐसा हुआ कि यह परीक्षा ब्लॉक मुख्यालय में हो रही है। परीक्षार्थी कोविड-19 संक्रमण के बचाव के उपायों के साथ परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों के लिए सामान्य निर्देश में सिर्फ काले पेन से ही ओएमआर शीट में टिक/निशान करना है। सभी बच्चों को प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है। पहचान हेतु आधार कार्ड की फोटोकॉपी लाना अनिवार्य है। बच्चे मास्क में ही आएंगे। बिना मास्क केंद्र में प्रवेश नही दिया जाएगा। सर्दी, बुखार के लक्षण वाले बच्चे पहले ही केंद्राध्यक्ष को सूचना देंगे ताकि अलग से बैठक व्यवस्था की जा सके।

ज्ञात हो कि इस साल प्रयास प्रवेश परीक्षा सभी ब्लॉक मुख्यालयों में संचालित हो रहा है जिसमें अकेले मोहला से सर्वाधिक 537 शामिल होंगे। इस अवसर परसभी परीक्षार्थियों को विधायक इन्द्रशाह मण्डावी व संजय जैन ने शुभकामनाएं दी है।

Related Post

You cannot copy content of this page