छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी बालोद को सचिव,स्कूल शिक्षा,आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय एवं संयुक्त संचालक के नाम सौंपा मांग पत्र
रिक्त पद व स्थान को सार्वजनिक कर काउंसिलिंग कर तय समय सीमा में पदोन्नति की मांग
प्राचार्य, व्यायाम शिक्षक, ग्रंथपाल आदि के पदो पर भी पदोन्नति सहित व्याख्याता, मिडिल एच एम, शिक्षक व प्राथमिक शाला एच एम के क्रम में पदोन्नति की मांग
बालोद। छ ग टीचर्स एसोसिएशन बालोद के पदाधिकारियों ने आज जिला शिक्षा अधिकारी बालोद पी सी मारकले को सचिव स्कूल शिक्षा, आयुक्त डीपीआई व संयुक्त संचालक संभाग के नाम से पदोन्नति में काउंसलिंग के आधार पर पदांकन,पदोन्नति हेतु पदों की संख्या व स्थान सार्वजनिक कर तय समय सीमा में पदोन्नति देने सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर मांग पत्र सौंपा गया।मांग पत्र में शामिल बिंदुओं में पदोन्नति हेतु पहले व्याख्याता,प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला,उच्च वर्ग शिक्षक,प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर क्रमशः पदोन्नति देने,प्राचार्य पद पर वन टाइम रिलेक्सेशन का लाभ देते हुए व्याख्यता एल बी को प्राचार्य पद पर पदोन्नति करने,व्यायाम शिक्षक को सहायक क्रीड़ा अधिकारी व क्रीड़ा परिसर कोच के पद पर पदोन्नति देने,व्यायाम शिक्षक के रिक्त पद पर बी पी एड धारकों को पदोन्नति देने, ग्रंथपाल के रिक्त पद पर बी लिब धारकों को पदोन्नति देने,डबल स्नातक को पात्र मानते हुए पदोन्नति देने,सहायक शिक्षक विज्ञान को पदोन्नति का लाभ देने सहित समस्त पदों में पदोन्नति काउंसलिंग के आधार पर करने ज्ञापन सौंपा गया।
साथ ही चर्चा के दौरान जिलें में प्राथमिक शाला प्रधानपाठक के ई व टी संवर्ग में पदोन्नति के रिक्त पदों की जानकारी व स्थान सार्वजनिक करने व काउंसिलिंग से पदांकन सहित सहायक शिक्षकों के आंदोलन अवधि के लंबित वेतन व आंदोलन में शामिल नही होने वाले सहायक शिक्षकों के कुछ विकास खंड में लंबित वेतन भुगतान पर चर्चा की गई। प्रतिनिधिमण्डल में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के पदाधिकारियों में दिलीप साहू जिलाध्यक्ष, प्रदीप साहू प्रदेश संगठन सचिव, कामता प्रसाद साहू, शिव शांडिल्य जिला उपाध्यक्ष, नरेंद्र साहू जिला सचिव,पवन कुंभकार जिला कोषाध्यक्ष, श्रीमती नीता बघेल जिला महिला मोर्चा प्रतिनिधि, जगत राम साहू जिला सह सचिव, रिखी ध्रुव संगठन मंत्री, सूरज गोपाल गंगबेर ब्लॉक अध्यक्ष गुरूर, माधव साहू ब्लॉक अध्यक्ष डौंडी लोहारा, हरीश कुमार साहू जिला आई टी सेल प्रभारी, मधु कुमार सिन्हा शामिल थे।