3 साल का ये बच्चा साइकिल से दे रहा कोरोना जागरूकता का संदेश

डोंगरगांव/बालोद। देश- विदेश से लेकर राज्य व जिले में कोरोना इस क़दर फैले हुए हैं जिससे बच पाना मुश्किल हो रहा है। हर बार एक से बढ़कर एक नया वैरिएंट आ रहा है। अभी वर्तमान में ओमिक्रान का नया वैरिएंट हावी हो रहा है। राजनांदगांव जिले में लगातार कोरोना केस में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। जिसे देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेडियोग्राफर के पद पर कार्यरत भोज साहू मूल निवासी बालोद जिला के 03 वर्षीय पुत्र कनिष्क साहू (कान्हा) द्वारा अपने छोटे से साईकिल में कोरोना जागरूकता के लिए विभिन्न जागरूकता पोस्टर लगा रखा है।

जो कि आमलोगों को आकर्षित कर रहा है। साथ ही लोगों को पोस्टर के माध्यम से कोरोना से बचने के लिए , मास्क लगाने,बार बार हाथ सैनिटाइज करने,दो गज की दूरी बनाए रखने ,कोरोना वैक्सीनेशन लगाने जैसे तमाम संदेश अपने सायकल के माध्यम से दे रहे हैं। साथ ही उनके साइकिल के सामने लगे तिरंगा आम लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

You cannot copy content of this page