November 22, 2024

पहले लगाया गुलाल का टीका- फिर पहनाया मास्क, बालोद की ट्रैफिक पुलिस चला रही जागरूकता अभियान

बालोद। लोगों को मास्क पहनने सहित यातायात के नियमों को लेकर जागरूक रहने के लिए यातायात बालोद की पुलिस ने एक नई मुहिम शुरू की है। वे लोगों को रुकवा कर उन्हें मास्क पहनने के लिए टोक रहे हैं। पहले उनका गुलाल का टीका लगाकर स्वागत किया जा रहा है। फिर उन्हें मास्क पहनाया जा रहा है और कोरोना की तीसरी लहर से सचेत किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक बालोदसदानंद कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी. आर. पोर्ते के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी, यातायात स्टॉफ एवं स्वंय सेवी संगठन राधे कृष्ण सेवा संस्थान बालोद के साथ मिलकर वर्तमान में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ये पहल कर रही। जिसके तहत जय स्तम्भ चौक बालोद एवं बस स्टैण्ड बालोद में मास्क लगाने, 02 गज की दुरी रखने की समझाईश दिया गया एवं मास्क नहीं लगाने वाले आम नागरिकों को गुलाल लगाकर मास्क, सेनेटाईजर वितरण किया गया।

साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से भी आम नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर यातायात प्रभारी नवल किशोर कश्यप, स.उ.नि. सुंदर सिंह मंडावी, प्र. आर. प्रदीप यादव, आरक्षक अरविंद सिंह, आरक्षक देवानंद दामले एवं स्वय सेवी संगठन राधे कृष्ण सेवा संस्थान बालोद के अध्यक्ष अश्वनी कुमार पांडे व उपाध्यक्ष मनोज दास उपस्थित रहें।

1 thought on “पहले लगाया गुलाल का टीका- फिर पहनाया मास्क, बालोद की ट्रैफिक पुलिस चला रही जागरूकता अभियान

Comments are closed.

You cannot copy content of this page