November 22, 2024

ये हैं ग्राम के गौरव- एक ही गांव के 5 लोगों को अलग-अलग क्षेत्र में मिला भारतीय दलित साहित्य अकादमी की ओर से राज्य स्तरीय पुरस्कार

बालोद। भारतीय दलित साहित्य अकादमी छग, मुख्यालय धमतरी के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले लोगों की तलाश कर उनका सम्मान बढ़ाया जाता है। इस अवसर पर अलग-अलग वर्ग पर राज्य स्तरीय अवार्ड भी देकर सम्मानित किया जाता है। शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज सेवा सहित कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर लोगों के बीच अपनी बेहतर छवि बना चुके लोगों को इसमें मंच प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया जाता है।ताकि अन्य लोग भी उन्हें देखकर प्रेरित हो। इस क्रम में विगत दिनों धमतरी में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जहां बालोद जिले के बालोद ब्लॉक के ग्राम जगन्नाथपुर से तीन लोगों को अलग-अलग क्षेत्र के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस गांव से दो अन्य लोगों को विगत वर्षों में सम्मानित किया जा चुका है। कुल मिलाकर 5 लोगों को एक ही गांव से अलग-अलग क्षेत्र में अवार्ड प्राप्त हुआ है। जिस पर ग्रामीणों ने गर्व जताया है। वर्तमान में यहां लगभग 25 साल से संचालित सरस्वती शिशु मंदिर विद्या संस्थान के प्रधानाचार्य ताराचंद साहू को अब तक की 25 वर्षों की सेवा कार्य के लिए शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान व सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सामाजिक सेवा हेतु डॉ एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इसी तरह जगन्नाथपुर के ही सुखचंद देशमुख को सांस्कृतिक कला के क्षेत्र में विशेष गायन पर सांस्कृतिक दूत अवार्ड से सम्मानित किया गया है। तो साथ ही नारायण लाल देशमुख को भी समाज सेवा एवं कला ,सह गायक के क्षेत्र में संत माता कर्मा गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया है। दोनों गांव के रामधुनी मंडली से भी जुड़े हुए हैं। और छग सहित दूसरे राज्यों में भी कई बड़े मंचों पर प्रस्तुति देकर अपनी योग्यता साबित कर लोहा मनवा चुके हैं। सुखचंद देशमुख रामधुनी मंडली के मुख्य गायक हैं। इसके अलावा पूर्व में 13 साल से पत्रकारिता के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत दीपावली में बेटियों के नाम से दीपक जलाने, बेटियों को प्रोत्साहित करने व बेटा-बेटी के प्रति समाज में भेदभाव दूर करने के प्रयासों के चलते दीपक यादव को बाबा साहब डॉ अंबेडकर प्राइड अवार्ड व सांस्कृतिक कला के क्षेत्र में गायन पर कौशल देशमुख को सांस्कृतिक दूत अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। धमतरी में आयोजित उक्त कार्यक्रम विगत दिनों संत गुरु घासीदास जयंती ज्ञान पर्व के थीम पर आयोजित हुआ था। जिसमें भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रांताध्यक्ष जीआर बंजारे ‘ज्वाला’ सहित अन्य अतिथियों द्वारा चयनित छत्तीसगढ़ से विभिन्न उत्कृष्ट लोगों को अलग-अलग अवार्ड से सम्मानित किया गया।

You cannot copy content of this page