November 21, 2024

नए साल पर इस वनांचल के लोगों को मिली पोस्ट ऑफिस की सौगात, अब नहीं जाना पड़ेगा 5 किलोमीटर दूर

बालोद/ डौंडी। डौंडी क्षेत्र के वनांचल ग्राम पटेली के लोगों को इस नए साल 2022 पर पोस्ट ऑफिस की सुविधा मिल गई है। नए साल शुरू होने के एक दिन पहले ही 31 दिसंबर को इस सुविधा की शुरुआत कर दी गई है। फिलहाल पुराने पंचायत भवन में इसका अस्थाई तौर पर संचालन किया जा रहा है। लेकिन इस सुविधा से यहां के लोगों को अब 5 किलोमीटर दूर घोटिया का सफर तय नहीं करना पड़ेगा। लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होंगे। तो साथ ही केंद्र सरकार की पोस्ट ऑफिस की योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। लगातार यहां के ग्रामीण संघर्षों का सामना करते हुए विकास की सीढ़ी चढ़ रहे हैं। पहले कभी यहां मिडिल स्कूल के बाद के शिक्षा के लिए भी तरसना पड़ता था। ग्रामीणों ने जनसहयोग से हाईस्कूल की शुरुआत की और धीरे-धीरे शासन से भी हाई स्कूल तक की मान्यता मिली। अब हायर सेकेंडरी स्कूल के उन्नयन भी हो गया है। पर नए भवन के लिए प्रयास जारी है। अब पोस्ट ऑफिस का सौगात मिला है। ग्राम पटेली में जनपद उपाध्यक्ष पुनीत राम सेन के द्वारा पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन हुआ। मुख्यातिथि सेन ने समस्त ग्रामवासियों को बधाई दी। साथ ही सूचना तंत्र के फायदे बताए।


उपस्थित ग्रामीण हलधर सोनघाटी ने बताया कि यह हम सभी ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों के मेहनत से ही ग्राम में जनभागीदारी से हाई स्कूल संचालन और धीरे से, हायर सेकंडरी में उन्नयन, सभी गलियों में सीमेंटीकरण, चौक चौराहों में गलीयो में लाइट व्यवस्था, नल जल योजना, नदी में निर्मित एनीकट, आदर्श गौठान, धान विपणन केंद्र के साथ आज पोस्ट ऑफिस की समुचित व्यवस्था सम्भव हुई है।

अभी और बांकी है हालात बदलना

लेकिन इन सबके बीच हायर सेकंडरी स्कूल के मुख्य भवन आज तक स्वीकृत नही हुए हैं। वर्तमान में राजीव गांधी शिक्षा मिशन के अतिरिक्त भवन में संचालित हो रहे हैं। सरपंच राधा रावटे ग्राम पटेल मनी राम ग्यारे ने शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के इस सहयोग के लिए प्रति आभार व्यक्त किये हैं। इस अवसर पर परमेश्वर रावटे, ललित उइके,रामसाय रावटे,बंशी लाल रावटे, गणेश राम साहू पंचू राम भुआर्य अंकलहिंन,जनक, देवलाल व ग्राम पंचायत पटेली के समस्त पंच व ग्रामीण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page