November 22, 2024

शक्ति दिवस- गैंदसिंह की शहादत को किया याद, हल्बा समाज ने दिखाई एकजुटता, हुए जिले भर में आयोजन, देखिये तस्वीरें व खबर

बालोद। जिले भर में हल्बा समाज ने 26 दिसंबर को शक्ति दिवस के रुप में मनाया। सामाजिक एकता के परिचायक हर साल हल्बा समाज के लोग इस दिवस को मनाते हैं। जिले में हर ब्लॉक में जहां-जहां भी हल्बा समाज के लोग निवासरत हैं वे यह आयोजन करते हैं। इस दौरान कई जगह विविध तरीकों से कलश यात्रा, शोभा यात्रा,जीवंत झांकी के जरिए आयोजन हुआ। समाज के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी तो कई जगह जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उनका सम्मान भी किया गया। सभी जगह सामाजिक ध्वजारोहण के साथ एकता को बनाए रखने का संकल्प भी लिया गया। समाज ने शहीद गैंद सिंह के शहादत व उनके योगदान को भी याद किया। 26 दिसंबर का दिन को हल्बा समाज सभी जगहों पर शक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है। शक्ति दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य हल्बा समाज को संगठन प्रदान करना है। कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य समाज का एकीकरण करना होता है। आज ही दिन बड़े डोंगर में हल्बा समाज के सभी शाखाओं का एकीकरण किया गया था। जिसकी याद में शक्ति दिवस मनाया जाता है। 1998 से हर वर्ष शक्ति दिवस मनाया जा रहा है। सभी ब्लाक में यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है।

भेड़िया नवागांव में शक्ति दिवस पर विधायक ने किया ध्वजारोहण तो युवाओं के लिए ओपन जिम का भी उद्घाटन

बालोद ब्लाक के ग्राम भेड़िया नवागांव में विधायक संगीता सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में हल्बा समाज ने शक्ति दिवस का पर्व मनाया। इस दौरान विधायक ने समाज के सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में उनके सामाजिक ध्वज का रोहन किया। मंचीय आयोजन स्थल पर पूजा-अर्चना भी की। समाज को संगठित रहने, शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अपील भी की तो वहीं शक्ति दिवस का महत्व भी बताया। इसके अलावा गांव में खनिज न्यास निधि से स्थापित ओपन जिम आउटडोर व्यायाम उपकरण स्थल का भी लोकार्पण विधायक ने किया। विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि शासन प्रशासन के इस प्रयास से गांव के बच्चों और युवाओं को ओपन जिम की सुविधा मिलेगी। उन्हें दूरदराज शहर में नहीं जाना पड़ेगा। सुबह व्यायाम करने में उन्हें यहां सुविधा होगी। साथ ही खेल को भी बढ़ावा मिलेगा। शासन प्रशासन द्वारा खनिज न्यास निधि के तहत दी गई सुविधा पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री व विधायक का भी आभार जताया। इस दौरान प्रमुख रुप से कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य धनेश्वरी सिन्हा, विशेष अतिथि संजय चंद्राकर, सरपंच चिदाकाश आर्य, जनपद सदस्य उषा नेताम, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चन्द्रेश हिरवानी, कमलेश श्रीवास्तव, माधव कोमिया सहित अन्य ग्रामीण व कांग्रेसी जन मौजूद रहे। इसके अलावा ओरमा व बालोद के कुन्दरूपारा में भी आयोजित शक्ति दिवस में विधायक शामिल हुईं।

जिला पंचायत सदस्य ललिता पिमन साहू ने किया ध्वजारोहण

ग्राम चिरचारी में शक्ति दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला पंचायत सभापति ललिता पीमन साहू ,युवा सरपंच यशवंतपुरी गोस्वामी,पूर्व जनपद सदस्य ममता सिहारे,तारम सर,सभी समाज के अध्यक्ष गण, आदिवासी समुदाय के और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

सेमरडीह में मां दंतेश्वरी की झांकी रही आकर्षण का केंद्र

ग्राम सेम्हरडीह में शक्ति दिवस के अवसर अखिल भारतीय आदिवासी हलबा समाज द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। साथ ही मां दंतेश्वरी की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। कलश यात्रा में गांव के अन्य समाज की बेटियां भी सम्मिलित हुए। अखिल भारतीय हल्बा आदिवासी समाज ने शक्ति दिवस हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया। महिलाओं ने रंगोली सजाकर सामाजिक हित का संदेश दिया । कार्यक्रम के दौरान नन्हे-नन्हे बच्चों ने क्षेत्रीय भाषा में नृत्य प्रदर्शन किया। शक्ति दिवस समारोह के मुख्य अतिथि ने सामाजिक ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया व समाज द्वारा उत्कृष्ट बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हल्बा समाज के अध्यक्ष फागुराम रात्रे, ग्राम अध्यक्ष दुज राम साहू वरिष्ठ गांव के सरपंच भगवती प्रीतम, ग्रामीण सचिव चुन्नी लाल प्रीतम, बच्चन भुआर्य, कमेश कोरेटी नागरिक विश्राम निषाद चन्द्रहास भुआर्य, शिक्षक भोलाराम गोयल, रामेश्वर ठाकुर, गम्भीर प्रितम, कन्हैया श्रीवास, अकतू राम, बिहऊ निषाद, राधेलाल गावरे, धनेश साहू
का सहयोग रहा व समस्त ग्रामवासी सम्मिलित हुए।

You cannot copy content of this page