November 22, 2024

खत्म हुआ चोर-पुलिस का खेल- 10 माह से फरार आरोपी आया पुलिस के गिरफ्त में

बालोद। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया बिन्दाबाई पति मुलचंद साहू उम्र 38 वर्ष ग्राम रजोली थाना रनचिरई, जिला-बालोद दिनांक 19 फरवरी .2021 को थाना रनचिरई आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह दिनांक 18.फरवरी.2021 के रात्रि 9:00 बजे से 9.30 बजे के मध्य अपने घर के आंगन में अपने मोबाईल फोन से बातचीत कर रही थी, बातचीत करने के बाद सोने के लिए अपने कमरे में जा रही थी, तो घर अंदर परछी में गांव के जितेन्द्र कुमार सेन उर्फ जितू पीछे के बाड़ी के पर्दा कूदकर घर अंदर चोरी करने की नियत से जबरन घुस गया था, जो प्रार्थिया को घर अंदर आते देखकर बाड़ी के पर्दा को कूदकर भाग गया। रिपोर्ट पर थाना रनचिरई में अपराध कमांक 29/2021 धारा 457 भादवि० का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी जितेन्द्र कुमार सेन उर्फ जितू के कृत्य से गांव में काफी आक्रोश एवं दहशत था। अपराध कायमी के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था। जिसकी पतासाजी रनचिरई पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही थी। प्रकरण में आरोपी की पतासाजी के दौरान थाना रनचिरई से भिलाई, रायपुर एवं दुर्ग कई स्थानो पर किया जा रहा था। इसी दौरान मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी जितेन्द्र कुमार सेन को 24 दिसम्बर को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया। जिसके द्वारा अपराध घटित करने पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर उपजेल बालोद भेजा गया।

You cannot copy content of this page