November 22, 2024

पद्मश्री डाक्टर आरएस बारले का सम्मान करेंगे सतनामी समाज के लोग, सांकरा ज में 23 को हो रहा वृहद आयोजन,पंथी की भी प्रस्तुति

बालोद । संत शिरोमणि गुरु बाबा घासीदास जी के 265 वीं जयंती के अवसर पर ग्राम सांकरा ज में गुरु घासीदास जयंती व सम्मान समारोह कार्यक्रम 23 दिसम्बर गुरुवार को रखी गई है । कार्यक्रम में सतनामी समाज के गौरव व कला साधक अन्तर्राष्ट्रीय पंथी नर्तक डाक्टर आर एस बारले का सम्मान सत्तर दशक बाद सतनामी समाज के व्यक्ति को पद्मश्री सम्मान भारत सरकार के द्वारा प्रदान किये जाने पर डाक्टर बारले का भव्य स्वागत सम्मान सतनामी समाज व संपूर्ण ग्राम वासियों के द्वारा किया जाएगा।कार्यक्रम में समाज के दो होनहार छात्र छात्राओं यशवंत टंडन व कुमारी पल्लवी बारले जिन्होंने उत्तराखंड के सबसे ऊंची चोटी पहाड़ पर पर्वतारोही बनकर फतह हासिल करने पर उनका भी सम्मान किया जाएगा। गुरु घासीदास जयंती व सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भुवनेश्वर बघेल अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं विधायक डोंगरगढ़ होंगे। अध्यक्षता हेमंत सांग संरक्षक प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कुंवरसिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुण्डरदेही , संगीता सिन्हा विधायक संजारी बालोद , सोना देवी देशलहरा अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद , बी एल कुर्रे अध्यक्ष प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ , विकास चोपड़ा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बालोद रहेंगे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि विजय बघेल संयोजक प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ , पवन जोशी प्रदेश कोर कमेटी सदस्य , संजय बारले जिलाध्यक्ष सतनामी समाज बालोद ,अशवन बारले संरक्षक सतनामी समाज बालोद ,जगदीश देशमुख राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित ,नितीश गेन्डरे सी जी किंग यूथ भिलाई , जीवन बंदे समाज सेवी , कमल खेवार समाज सेवी , श्रीमती कृतिका साहू सदस्या जिला पंचायत बालोद , छगन देशमुख सदस्य जनपद पंचायत बालोद , वारूनी शिवेंद्र देशमुख सरपंच सांकरा ज , अरुण साहू सरपंच जगन्नाथपुर , संजय जोशी जिलाध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ सतनामी समाज बालोद , मोहन चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ , निर्मला बंजारे जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ , केदानाथ सुनहरे ब्लाक अध्यक्ष बालोद , शशी बंजारे ब्लाक अध्यक्ष गुन्डरदेही ,धनेश बघेल ब्लाक अध्यक्ष लोहारा, चमन टंडन ब्लाक अध्यक्ष गुरुर , राज कुमार बारले ब्लाक अध्यक्ष डौन्डी एवं दीपक बघेल संयोजक युवा प्रकोष्ठ बालोद रहेंगे।कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रदेश के अग्रणी व ख्याति प्राप्त पांच पंथी पार्टी का प्रदर्शन जयंती व सम्मान समारोह में करेंगे।कार्यक्रम का आयोजन सतनामी समाज सांकरा ज व समस्त ग्रामवासियों के द्वारा किया जाएगा।

You cannot copy content of this page