November 22, 2024

रेस्ट हाउस के पीछे शीतला तालाब को जुआरियों ने बना रखा था अड्डा, गुंडरदेही पुलिस ने मारी रेड ,8 जुआरी पकड़ाए

बालोद। एसपी के निर्देशन में गुंडरदेही पुलिस द्वारा जुआरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। रेस्ट हाउस के पीछे शीतला तालाब के पास जुए का अड्डा बन रहा था। टीआई भानुप्रताप साव ने बताया लगातार आसपास के लोगों के जरिए इसकी शिकायत प्राप्त हो रही थी। मुखबिर से सूचना पुख्ता होने के बाद गुंडरदेही पुलिस ने टीम बनाकर यहां छापेमारी की। जिसमें तालाब किनारे ही दो अलग-अलग जगह जुआ खेल रहे आरोपियों को पकड़ा गया। जिन से 15000 से अधिक की राशि जब्त की गई। सभी जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। मामले में 13 जुआ एक्ट के तहत दो कार्रवाई की गई। पहली कार्रवाई के तहत 4 आरोपी गिरफ्तार हुए। आरोपी शीतला तालाब पार रेस्ट हाउस के पीछे गुण्डरदेही में स्ट्रीट लाईट की रोशनी में 52 पत्ती तास से रूपये पैसे की हारजीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेलते पकडे गये। जिसमें युवराज तम्बोली पिता अशोक तम्बोली उम्र 32 वर्ष निवासी रेंगाकठेरा पास से 1500 रूपये व फड से 6700 रूपये कुल 8200 रूपये, मो0 अकरम पिता मो0 शफीक उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड न0 14 गुण्डरदेही पास से 300 रूपये व फड से 1600 रूपये कुल 1900 रूपये, राम साय सोनकर पिता विश्राम सोनकर उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड न0 8 गुण्डरदेही पास से 80 रूपये व फड से 400 रूपये कुल 480 रूपये, पुखराज टोरले पिता शत्रुहन लाल टोरले उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड न0 11 गुण्डरदेही पास से 50 रूपये व फड से 450 रूपये कुल 500 रूपये कुल जुमला 11080 रूपये एवं 52 पत्ती तास मिला। जिसे समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियो का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत मुताबिक गिरफ्तारी पंचनामा के गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर छोडा गया। वहीं दूसरी कार्रवाई में आरोपी तेजा निर्मलकर पिता कन्हैया निर्मलकर उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड न0 12 गुण्डरदेही पास से 140 रूपये व फड से 750 रूपये कुल 890 रूपये, पुरन कोसरे पिता शंकर कोसरे उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड न0 11 गुण्डरदेही पास से 290 रूपये व फड से 1100 रूपये कुल 1390 रूपये,पवन यदु पिता मोती लाल यदु उम्र 33 वर्ष निवासी चिचलगोंदी थाना अर्जुन्दा पास से 270 रूपये व फड से 950 रूपये कुल 1220 रूपये, शिवा गाडा पिता स्व अर्जुन गाडा उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड न0 11 गुण्डरदेही पास से 180 रूपये व फड से 450 रूपये कुल 630 रूपये कुल जुमला 4130 रूपये एवं 52 पत्ती तास मिला।

You cannot copy content of this page