वनांचल के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा में भी अब बच्चे पढ़ेंगे स्मार्ट क्लास में
स्मार्ट क्लास का लोकार्पण मंत्री अनिला भेड़िया ने किया, कंप्यूटर देने की भी घोषणा की
बालोद। डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के आदिवासी बहुल वनांचल ग्राम पंचायत मड़ियाकटटा के बच्चों के लिए भी अब सपना सच हो गया है कि वह भी दूसरे विकसित क्षेत्र के स्कूलों की तरह स्मार्ट क्लास में पढ़ाई कर सकेंगे। वे भी इंटरनेट से तेजी से जुड़ नए नए रोचक गतिविधियों से स्मार्ट क्लास में अपनी पढ़ाई का स्तर उठाएंगे। इस स्कूल में भी अब इस स्मार्ट क्लास के जरिए पढ़ाई होगी। यहां के प्रधान पाठक दयालु राम पिकेश्वर की पहल रंग लाई है। उन्होंने लगातार मेहनत करते हुए इस स्कूल के विकास को लेकर कड़ी से कड़ी जोड़ी है। इस क्रम में स्मार्ट क्लास की सुविधा भी जुड़ गई है। एक समय था जब आज स्कूल व गांव अभाव से ग्रस्त था। यहां पढ़ाने के लिए जाने के लिए भी शिक्षकों को काफी संघर्ष करना पड़ता था। रास्ता दुर्गम था। पर धीरे-धीरे यहां विकास की रोशनी पहुंची। शिक्षा की व्यवस्था में भी सुधार हुआ। अब शिक्षा यहां हाईटेक हो चली है। स्मार्ट क्लास का लोकार्पण मंत्री अनिला भेड़िया ने किया। इसके अलावा यहां सामुदायिक पशु आश्रय स्थल, कला मंच घोरदा ,जल जीवन मिशन लोकार्पण ग्राम राहटा मुण्डाटोला लोकार्पण समारोह हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिला भेड़िया केबीनेट मंत्री महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग छ ग शासन रायपुर थे। अध्यक्षता सीमा मण्डावीं सरपंच ग्राम पंचायत मड़ियाकटटा ने की। विशेष अतिथि बसंती बाला भेड़िया सदस्य जिला पंचायत बालोद अनिल लोढ़ा मंत्री प्रतिनिधि राजाराम तारम सदस्य जनपद पंचायत डौण्डी लोहारा कमलेश्वरी टेभूर्ने उपसरपंच गोपाल प्रजापति अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस राजेंद्र निषाद गुलाब भंसाली कान्हा टांक के आतिथ्य में संपन्न हुआ। सभी अतिथियों को गाजे बाजे के साथ गांव भ्रमण कराते कार्यक्रम स्थल लाये कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया। अतिथियों पुष्पहार एवं पुष्प गुच्छ बेंच लगाकर स्वागत सम्मान किया। बच्चों के द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से स्वागत किया।स्वागत भाषण के दौरान पंचायत के समस्या को अवगत कराया गया। और मांग पत्र सौंपा। साथ ही प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने मंत्री से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मैदान समतलीकरण अतिरिक्त कमरा निर्माण एवं हाई डिजिटल क्लास बनाने के कम्पूटर सेट मांग की मांग पत्र सौंपा। उपरोक्त अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक विदाई एवं शिक्षक सम्मान समारोह आयोजन किया गया। जिसमें 2021में राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर मंत्री ने प्रतीक चिन्ह शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षक बी के देवांगन उच्च वर्ग शिक्षक एवं सेवानिवृत्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डौण्डी लोहारा आर सी देशलहरा सभी को प्रतीक चिन्ह शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किए।तत्पाश्चत मुख्य अतिथि अनिला भेड़िया केबीनेट मंत्री ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने ग्रामवासियों को बधाई देते हुए गौठान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए एवं स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों की सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है।
स्कूल में कंप्यूटर देने की भी घोषणा
मंत्री भेड़िया ने अनेकों मांग में मंगल भवन बनाने हेतु राशि स्वीकृत करने एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा कम्प्यूटर प्रदाय करने की घोषणा की। ग्राम पंचायत मड़ियाकटटा एवं शाला समिति के द्वारा सभी शिक्षकों को सम्मानित किया। साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षक बी के देवांगन को शाला परिवार के द्वारा प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर अभिनंदन पत्र वाचन कर सौंपा। मंत्री को ग्राम पंचायत शाला परिवार ग्रामवासियों द्वारा शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन गिरवर सिंह कोलियारे ने किया। आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने किया। इस अवसर पर एस डी एम प्रेमलता चंदेल तहसीलदार दुबे विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार यादव, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार खरे, महिला बाल विकास अधिकारी सोरी जनपद पंचायत के सीईओ तथा सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी रुपेश्वरी ठाकुर , तिलक नेताम आसपास जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पंचायत के पंच गण शिक्षक परसराम साहू भूमिका मोवाड़े खेमलता ठाकुर पवार यशवंत मण्डावीं गोवर्धन मण्डावीं सीता मण्डावीं भगवानी सिन्हा मालती टिकेश्वरी देशमुख विजय सिन्हा भोज सिंह देवांगन आंनद मण्डावीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिन भारत माता वाहिनी सभी सदस्यों सभी ग्राम राहटा मुण्डाटोला गोरदा ग्रामवासियों विशेष सहयोग रहा।