गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के थीम पर विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ लोहारा में आयोजन
डौंडीलोहारा। छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला प्रशासन द्वारा गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के थीम पर विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा मुख्य अतिथि के रूप में युवा महोत्सव में शामिल हुई। महोत्सव हाई स्कूल प्रांगण डौंडीलोहारा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या शर्मा उपाध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने की। विशेष अतिथि नवीन यादव विकास खंड शिक्षा अधिकारी, प्रदीप खरे सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी, बीके जोशी प्राचार्य, व्हाई के दिल्लीवार उपप्राचार्य डौंडीलोहारा, फरीद सिद्धकी अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति घनश्याम कुंजाम अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति बालक माध्यमिक एवं हायर सेकेंडरी स्कूल डौंडीलोहारा दसोदा भुआर्य पार्षद वार्ड क्रमांक 13 कार्यक्रम में उपस्थित रहे। लोकेश्वरी गोपी साहू ने युवा महोत्सव में मुख्य अतिथि के आसदी में अपने उद्बोधन में कहा हमारी छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण अंचल के सांस्कृतिक एवं खेल प्रतिभाओं को सामने लाने के उद्देश्य से युवा महोत्सव का आयोजन आज विकासखंड स्तर पर पूरे प्रदेश में हुआ है। इससे ग्रामीण अंचल के युवा अपने प्रतिभाओं को निखारने के लिए हमारी सरकार ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा मंच प्रदान किया है।
जिससे छत्तीसगढ़ में लुप्त हो रही है सांस्कृतिक परंपरा व धरोहर को सहेज कर रखी जा सके और छत्तीसगढ़ के युवा अपनी पहचान अपनी प्रतिभा को जिला स्तर पर राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान जा सके। इस उद्देश्य से हमारी छत्तीसगढ़ सरकार गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के थीम पर युवा महोत्सव का आयोजन करा रही है और समस्त जिला प्रशासन इस आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई देती हूं।इस आयोजन समिति में विकासखंड शिक्षाअधिकारी एवं समस्त व्यायाम शिक्षक डौंडीलोहारा और पूरे अंचल के सभी स्कूल के छात्र छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।इस कार्यक्रम का मंच संचालन मोहित भौसार्य, सीमा जामवंते और एनुका साहू ने किया।इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी व्यंजन का भी स्टाल लगाया गया था। जिसका मंच पर सभी अतिथि गण ने लुफ्त उठाया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी परंपरा करमा सुआ ददरिया रीलो पंथी लोक नृत्य लोक गायन निबंध चित्रकला वाद-विवाद पाठ कला खो खो कबड्डी और अन्य खेलों का आयोजन किया गया।