Thu. Sep 19th, 2024

रिलायंस फाउंडेशन और कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा विश्व मृदा दिवस पर दी गई ट्रेनिंग

बालोद। ग्राम बीटाल के किसानो को रिलायंस फाउंडेशन तथा कृषि विज्ञान केंद्र संयुक्त प्रयास के द्वारा विश्व मृदा दिवस के अवसर पर एक दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम चला कर किसानो को मिट्टी जांच संबंधित आने वाले तरीको समस्याओं, मृदा प्रदूषण और मृदा क्षरण को रोकने के उपाय बताए गए। साथ ही साथ मृदा के महत्व को बताया गया कि किस प्रकार से हमारे जीवन मे मृदा महत्त्वपूर्ण है। साथ मे कृषकों मिट्टी की पोषक तत्वों, मृदा उर्वरता, तथा मिट्टी के गुणों को बढ़ाने के विषय मे चर्चा की गई। साथ ही मिट्टी के नमूने कैसे लिए जाए, किस स्थान से लिया जावे, कितनी गहराई तक का लिया जावे इस विषय मे पूर्ण रूप से जनकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञ ड्रा गौर मृदा विभाग, श्री सिन्हा कृषि अभियांत्रिकी विभाग कृषि विज्ञान केंद्र बालोद द्वारा पूर्ण रूप से जानकारी दी गई।रिलायंस फाउंडेशन भूपेंद्र साहू, प्रोग्राम सपोर्ट गोविंद साहू समेत जिले के 60 किसानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आरंभ करते हुए रिलायंस फाउंडेशन भूपेंद्र साहू ने किसानों का स्वागत करते हुए कहा साथ ही साथ विशेषज्ञ की सलाह हेतु रिलायंस फाउंडेशन का एक टोल फ्री नंबर 1800-419-8800 जिसमें किसान भाई सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक कृषि संबंधित जानकारी ले सकते है। कृषि विशेषज्ञ ने बहुत सारी कृषि समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा किसान भाई वर्तमान हो रहे आकस्मिक मौसम की बुंदा बांदी से ना घबराये। दो दिनों के बाद मौसम सामान्य हो जावेगा उसके बाद आप अपने से ही मिट्टी का नमुना ले सकेंगे।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page