कंपनी की चुक – 580 की जगह आया था 9160 रुपए का बिजली बिल, कलेक्टर से शिकायत के बाद हुआ सुधार
जनचौपाल में पहुॅचे चुरामन लाल की बिजली बिल संबंधी समस्या का हुआ निराकरण,अब 9160 की जगह चुकाया 580 रुपए
बालोद– संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित होने वाले साप्ताहिक जनचौपाल कार्यक्रम में विगत सप्ताह पहुॅचे गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम सतमरा(बेलोदी) के आवेदक चुरामन लाल साहू ने कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत कर घरेलू विद्युत कनेक्शन में अत्यधिक बिल आने संबंधी समस्या बताई थी। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आवेदक की समस्या पर गंभीरतापूर्वक विचार कर विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को आवेदक के प्रकरण का निराकरण के निर्देश दिए थे। विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि चुरामन लाल साहू के घरेलू विद्युत कनेक्शन बी.पी. क्रमांक 1001928385 के बिल में रीडिंग की गुणांक त्रुटिवश 03 दर्ज होने के कारण बिल 9160 रूपए जारी हुआ था। उन्होंने बताया कि उक्त कनेक्शन का वर्तमान मीटर रीडिंग 266 को तीन माह में स्लैब करके बिल सुधार कर 580 रूपए किया गया है। जिसे आवेदक द्वारा भुगतान कर दिया गया है। अब उसकी बिजली बिल संबंधी समस्या का निराकरण हो गया है।
ये बड़ी खबरें भी पढ़ें