November 22, 2024

बालोद में पेयजल समस्या निवारण व नया नल कनेक्शन शिविर 8 से,देखिये लिस्ट कब कहां होगा

बालोद। 8 दिसंबर से 13 दिसंबर तक नगर पालिका द्वारा विभिन्न वार्डों में पेयजल से संबंधित समस्या के निवारण व नया नल कनेक्शन देने के लिए शिविर लगाया जा रहा है। इस संबंध में नगरपालिका के जल विभाग के सभापति योगराज भारती ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा के निर्देशानुार आगामी ग्रीष्म काल को देखते हुए व टैंकर मुक्त बालोद की ओर एक कदम और बढ़ते हुए हम यह शिविर लगा रहे हैं ताकि वे लोग जिनका नल कनेक्शन में कुछ परेशानी है या नल कनेक्शन नहीं हुआ है वह नया नल कनेक्शन के लिए यहां आवेदन कर सकते हैं। शीघ्र ही उन्हें नया नल कनेक्शन दे दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया नगर के सभी वार्डों में फिल्टर पानी प्रदाय करना चालू कर दिया गया है और 11 वार्डों में नए नल कनेक्शन में भी पानी आना चालू हो गया है। हमारी मंशा है कि जल्द ही सभी घरों में नए पाइपलाइन का पानी आना प्रारंभ हो जाए। जिसके लिए यह शिविर काफी लाभप्रद साबित होगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस शिविर में वे लोग भी आवेदन कर सकेंगे जिनकी गली में या घर में पाइप लाइन नहीं लगा है ताकि हम नवीन पाइप लाइन का कार्य भी वहां कर सकें। हम उन सभी लोगों से आग्रह करते हैं कि जिन्हें पेयजल संबंधी कोई समस्या है या वे नया नल कनेक्शन लगवाना चाहते हैं इस शिविर में अवश्य पहुंच कर आवेदन करें।

You cannot copy content of this page