November 22, 2024

देशभक्ति के गीतों के साथ मना आजादी के अमृत महोत्सव का मंच, लोक संगीत राष्ट्र गीत ,एवं के वीर सपूतों को याद किया गया

सामाजिक संस्था महिला स्व सहायता समूह बिहान समूह एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को मिला सम्मान

कार्यक्रम के प्रभारी शैलेश फाये ने पत्रकारों का किया सम्मान

गुंडरदेही। आजादी का अमृत महोत्सव:एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोकसंपर्क कार्यालय रायपुर द्वारा 01 से 03 दिसम्बर 2021 तक सामुदायिक भवन गुंडरदेही जिला बालोद,छ.ग. में मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। आज कार्यक्रम के अंतिम दिवस का आरंभ हुआ महिला सशक्तिकरण पर व्याख्यान से। विषय विशेषज्ञ थी पद्मश्री शमशाद बेगम, जिन्होंने विषय पर आधारित एक मधुर गीत से अपने वक्तव्य की शुरुआत की और कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं, छात्र छात्राओं ने अन्य को विस्तार से जानकारी दी।

तत्पश्चात् शालेय छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, कविता एवं समूह नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। साथ ही अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।इस आयोजन में अपनी सकृय सहभागिता का प्रदर्शन करने के लिए 11 से अधिक स्व-सहायता समूह के प्रमुखों के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर्स को भी प्रमाणपत्र और स्मृतिचिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम के अंत में विभाग के पंजीकृत गीत एवं नाटक दल द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और इस तरह इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ।

You cannot copy content of this page