भीमकन्हार में हुआ रासेयो शिविर का समापन, पहुंचे विधायक
डौंडीलोहारा:- भारत सरकार व युवा खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय महाविद्यालय डौंडीलोहारा का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम भीमकन्हार में 23 नवंबर से किया गया था जिस का समापन 29 नवंबर को किया गया समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद विधानसभा क्षेत्र गुंडरदेही , जनपद खगेश ठाकुर , सरपंच पोषण लाल, महाविद्यालय के प्राचार्य राजू लाल कोसरे रहे, विधायक ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना वहां मन चाहे जहां युवाओं अपने स्वयं के व्यक्तित्व का विकास करता है, वह भविष्य में एक सफल लीडर के रूप में आगे आता है।
महाविद्यालय के वरिष्ठ एवं सेवक धनेश्वर सिंह ने बताया कि डॉ लीना साहू जिला संगठक बालोद व महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी कृष्णा राम भुआर्य , प्राचार्य श्री राजू लाल कोसरे के निर्देशन में आयोजित सात दिवसीय शिविर में 7 दिनों तक लगातार जन जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान, शहादत दिवस, विविध साक्षरता, साथ ही साथ प्रतिदिन रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षाप्रद नुक्कड़ नाटक नशा मुक्ति बेटी बचाओ दहेज विरोध, बाल विवाह विरोध, अंधविश्वास तथा विलुप्त हो रहे छत्तीसगढ़ी लोकगीत व लोक नृत्य का प्रदर्शन किया गया। समापन के दौरान गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद जी द्वारा शिविर में भाग ले सभी स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया सात दिवसीय शिविर में ग्राम भीमकन्हार की महिला कमांडो व भारत वाहिनी के बहनों का व महाविद्यालय के अतिथि व्याख्याता देव आनंद वर्मा डॉक्टर श्रद्धा साहू नंद किशोर सिन्हा निलेश चंद्राकर किरण चंद्राकर हलेश, प्रमोद चतुर्वेदी जीतू वर्मा काजल तिवारी भावना देवागन, वरिष्ठ स्वयंसेवक धनेश्वर सिंह सुरेंद्र कोरटिया मनीषा राणा चिकलेश्वरी तरुण सिन्हा रामदास हरिचंद देवलाल लोमस कमल महाला योगेंद्र परमानंद व महाविद्यालय के समस्त स्वयंसेवकों का पूर्ण सहयोग प्रदान हुआ, साथ ही ग्राम भीमकन्हार के ग्रामीणों का सहयोग सम्माननीय रहा।