Sat. Sep 21st, 2024

लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए लिए राष्ट्रीय एकता शपथ

पूर्व प्रधनमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर दिया गया श्रद्धांजलि

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आयोजित वेबिनार में सहभागिता देने वाले सदस्यों को दिया गया सहभागिता प्रमाण पत्र

दुर्ग/उतई । समरस सियान समूह उतई द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जन्मोत्सव, राज्योत्सव, शरद पूर्णिमा उत्सव बड़े ही अनोखे ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर हनुमान मंदिर पाटन पुल उतई में पारिजात पौधे का रोपण भी किया गया। जिन 7 सियानो का जन्मदिन मानते हुए सम्मानित किया गया उनमें यतीन्द्र देवांगन, कलाराम साहू, चिन्ताराम साहू, पुनाराम साहू, नोहर सिंह निषाद, भारत भूषण सूर्यवंशी, भगवान दास बघेल प्रमुख है। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आयोजित वेबिनार में भाग लेने वाले सदस्यों नारायण सिंह सिन्हा, रामबगस नेताम, पुनाराम साहू, गणेशराम धुरंधर, डीआर कोसरे इत्यादि को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

इसके पूर्व इस आयोजन में अतिथि के रूप में उपस्थित उतई थाना प्रभारी प्रतिनिधि राजेश मणि सिंह, छत्तीसगढ़ प्रदेश वरिष्ठ नागरिक कान्फेडरेशन के महासचिव लाल चंद जैन, छत्तीसगढ़ प्रदेश वरिष्ठ नागरिक कान्फेडरेशन के सचिव आर के सिंह, ज्येष्ठ नागरिक संघ दुर्ग के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, ज्येष्ठ नागरिक संघ दुर्ग के सचिव डॉ डीके मंडरिक का स्वागत, सम्मान श्रीफल भेंट कर किया गया।

एक-दूसरे के सुख-दुःख में हैं सहभागी – नारायण सिन्हा
कार्यक्रम के शुभारंभ में समरस सियान संघ के अध्यक्ष नारायण सिंह सिन्हा द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में संघ के गठन के उद्देश्य व अब तक संचालित गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि समरस सियान संघ में कुल 42 सदस्य है एवं सभी सदस्यों की आयु 60 से 82 के बीच है । समूह के सदस्यों द्वारा प्रतिमाह के अंतिम दिवस में “जन्मदिन उत्सव कार्यक्रम” का आयोजन कर सदस्यों को बधाई दिया जाता है। इसके अलावा संघ के सदस्यों द्वारा अपने-अपने पारिवारिक, सामाजिक, व्यक्तिगत समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा व चिंतन-मनन कर उचित समाधान निकालने कर प्रयास किया जाता है । हम सभी सदस्यों द्वारा एक-दूसरे के सुख-दुख में सहभागिता दिया जाता है ।

इस अवसर पर अतिथियों ने भी सदस्यों को संबोधित किया। उतई थाना प्रभारी प्रतिनिधि राजेश मणि सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में सबसे ज्यादा ऑनलाइन ठगी के प्रकरण आ रहे है। उन्होंने इस साइबर क्राइम से बचने के उपायों पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने समर्पण में 60 वर्ष से अधिक वृद्धजनों का पंजीयन हेतु अधिकाधिक प्रयास करने हेतु अपील भी किया। वरिष्ठजनों को आवश्यकता पड़ने पर उतई थाना द्वारा आवश्यक सहयोग देने की बात कहा। इसके लिए 112 डायल कर सूचित करने के लिए प्रेरित भी किए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश वरिष्ठ नागरिक कान्फेडरेशन के महासचिव लाल चंद जैन ने कहा कि समरस सियान संघ द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का जन्मोत्सव का आयोजन बहुत ही अच्छी पहल है। उन्होंने जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके स्वस्थ रहने की कामना किए। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस में सहभागिता देने वाले सदस्यों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उनके द्वारा संगठन की एकता पर जोर देते हुए ऐसे आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश वरिष्ठ नागरिक कान्फेडरेशन के सचिव आर के सिंह ने कहा कि संगठन की शक्ति को पहचानते हुए सभी गतिविधियों में पूर्ण सहभागिता देना चाहिए। उनके द्वारा सदस्यों को स्वस्थ रहने का टिप्स दिया गया साथ ही नियमित रूप से मॉर्निंग वॉक व योगाभ्यास, व्यायाम पर जोर देते हुए सदैव मुस्कुराते रहने के लिए आह्वान किया गया।

ज्येष्ठ नागरिक संघ दुर्ग के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव द्वारा ऐसे आयोजन से आत्मिक शांति व तनावमुक्त जीवन जीने की प्रेरणा मिलने पर जोर दिया गया। ज्येष्ठ नागरिक संघ दुर्ग के सचिव डॉ डीके मंडरिक द्वारा सदस्यों को छतीसगढ़ी में सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय कोविड की वजह से विपरीत परिस्थितियां निर्मित हो गया है। इस समय अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। आप सभी नियमित रूप से गरम पानी का उपयोग करें। साथ ही लंबी गहरी सांस लेते रहने से कोरोना से बचा जा सकता है। उन्होंने क्रोध को शांत करने के उपाय पर भी ध्यानाकर्षण कराया।

इस अवसर पर पूर्व प्रधनमंत्री इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए राष्ट्रीय एकता हेतु सदस्यों द्वारा संकल्प शपथ लिया गया।

इस अवसर पर अमरसिंह ठाकुर, तुलाराम साहू, राम बगस नेताम द्वारा सुमधुर लयबद्ध तरीके से जन्मदिन शुभकामना गीत प्रस्तुत किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन जोहनलाल साहू एवं आभार प्रदर्शन प्रमोद जैन द्वारा किया गया।

गौरतलब हो कि समरस सियान संघ में वर्तमान में 42 सदस्य सभी गतिविधियों में सक्रिय रूप से सहभागिता दे रहे है जिनमें अध्यक्ष नारायण सिंह सिन्हा, उपाध्यक्ष राधेश्याम चन्द्राकर, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह साहू, सचिव कलाराम साहू, महामंत्री पुनाराम साहू, सहसचिव मोतीलाल चन्द्राकर, कार्यकारिणी सदस्यगण योमन सिंह साहू, जोहनलाल साहू, गंगाधर पटेल, रामबगस नेताम, मन्नूलाल साहू, चिन्ता राम साहू, विष्णुराम साहू, मानसिंह देवांगन, नीलूराम साहू, चेतन लाल मांडले, गोरेलाल देवांगन, तुलाराम साहू सहित संरक्षक सदस्यगण मोहनलाल चन्द्राकर, सोनूराम साहू, भुवनलाल साहू, हलालखोर पटेल सहित अन्य वरिष्ठ सदस्यगण प्रेमलाल धनकर, यतीन्द्र देवांगन, गौकरण पटेल, भीखमलाल देवांगन, ओंकार प्रसाद साहू, नोहर सिंह निषाद, देव प्रकाश आडिल, सुखराम ठाकुर, गणेश राम धुरंधर, जीवनलाल देवांगन, बेनु कुमार साहू, दुर्योधन साहू, भारतभूषण सूर्यवंशी, राधेश्याम देवांगन, ओमप्रकाश ठाकुर, सुकालू राम देवांगन, फेकूराम ठाकुर, एवं भगवान दास बघेल, रामदयाल साहू, रामकृष्ण साहू सक्रिय सहभागिता देते है।

Related Post

You cannot copy content of this page