Thu. Sep 19th, 2024

धौराभांठा में जला धान सहित ट्रैक्टर व थ्रेसर, आश्चर्यजनक तरीके से लगी आग

बालोद

बालोद ब्लाक के ग्राम घुमका और धौराभाठा के बीच खार में रविवार को सुबह करीब 11 बजे एक थ्रेसर और ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई। आग किस कारण से लगी अभी स्पष्ट नहीं है। क्या ट्रैक्टर में शॉर्ट सर्किट हुआ या थ्रेसर में कहीं कुछ समस्या थी यह जांच का विषय है। लेकिन इस आगजनी में संबंधित किसान धरमलाल सिन्हा निवासी घुमका को लगभग 275000 रुपये का नुकसान हो गया। करीब 4 एकड़ 50 डिसमिल का धान का फसल आग में स्वाहा हो गया। ट्रैक्टर ग्राम रेवती नवागांव के कुलेश्वर साहू का था। वह भी काफी जल चुका है। सभी पार्ट्स जलकर खाक हो गए। घटना के वक्त ड्राइवर ने अपनी जान गाड़ी से कूदकर बाल बाल बचाई। तो वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची। लगभग एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आस पास दो और धान की खरीदी थी। आग ना पहुंचे इसलिए जल्द से जल्द आग पर काबू करना जरूरी था। आसपास के किसान भी आग बुझाने का मशक्कत करते रहे। इलाके में इस तरह की यह पहली बड़ी घटना है। जिससे किसानों में भी दहशत है।किसान धरम सिन्हा द्वारा धान की कटाई करवा कर मिंजाई के लिए खरही खेत में रखा गया था और फिर थ्रेसर मंगवाकर मिंजाई शुरू किया गया था। लेकिन अचानक कहीं से आग लग गई और फिर आग इतनी बढ़ी कि खरही स्वाहा हो गया। खरही के साथ साथ मिंजाई कार्य में लगे यंत्र ट्रेक्टर थ्रेसर भी जल गए। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी रही।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page