मोहन्दीपाट और कांदुल बाजार में कांग्रेस ने चलाया जन जागरण अभियान, नपा अध्यक्ष विकास चोपड़ा भी हुए शामिल

अर्जुन्दा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंग निषाद के मार्गदर्शन पर ब्लॉक अध्यक्ष सन्तु राम पटेल व नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रहास देवांगन के नेतृत्व में ब्लाक कांग्रेस कमेटी अर्जुन्दा के द्वारा बढ़ती मंहगाई एवं केंद्र सरकार की नाकामियों के खिलाफ जन जागरण अभियान पदयात्रा में ग्राम मोहन्दी बाजार प्रांगण व कांदुल बाजार प्रांगण में पदयात्रा निकाल कर किया गया और क्षेत्रीय जनो को केंद्र सरकार की नाकामियों बताया गया।

उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से कार्यक्रम के प्रभारी नगर पालिका बालोद अध्यक्ष विकास चोपड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहें। छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस के भूपेश सरकार के 3 साल की उपलब्धियों को पाम्पलेट पुस्तक व पर्चा के माध्यम से बाट कर बताया गया।

उक्त कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष विजय पाल बेलचंदन ,जोन अध्यक्ष वागीश बंजारे,योगेश साहू, संध्या गंधर्व प्रतिभा देवराज पाटील, भोपेन्द्र साहूचुकेश्वर साहू, पोषन देवांगन हेमंत तारम, मुकेश देशलहरे, भरत यदु,बृजेश दिवान,राजेश साहू, जेलु राम साहू,कौशल बंजारे,थुहा धनकर, हेमंत सेन,प्रदीप साहू, हेमंत साहू, जितेंद्र निषाद,राजेन्द्र ठाकुर , नरसिंग देवांगन, प्रेमा देवांगन, मानसिंग देवांगन, चित्रन्स गेन्द्रे,भोलेस्वर देशमुख, संदीप चंद्राकर,गुलशन चंद्रकर,अनुभव शर्मा, धर्म पाल देवांगन, संत राम कुर्रे, प्रवीण , छत्रपाल साहू उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page