मंत्री भेड़िया ने दल्ली में सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने लिखा स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को पत्र

दल्ली राजहरा/ बालोद। महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री व डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिला भेड़िया ने दल्ली में सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के लिए
सचिव, छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर रायपुर (छ.ग.) के नाम एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है मेरे विधानसभा क्षेत्र डौण्डीलोहारा अंतर्गत दल्लीराजहरा जिला-बालोद का सबसे बड़ा शहर है।

दल्लीराजहरा में भिलाई स्टील प्लॉट का आयरन और माइंस संचालित होने के कारण प्रदेश एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों के लोग निवास करते है। छत्तीसगढ़ शासन की उत्कृष्ट शिक्षा सरकारी स्कूलो के माध्यम से आम नागरिकों को उपलब्ध कराने की योजना के तहत स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल स्थापना के प्रावधान अंतर्गत दल्लीराजहरा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल स्थापना हेतु सर्वथा उपयुक्त है। अतः दल्लीराजहरा जिला-बालोद में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल प्रारंभ करने तत्काल समुचित कार्यवाही कर अवगत करावें। स्वयं मंत्री द्वारा इस तरह पत्र लिखे जाने के बाद जल्द ही शासन द्वारा पहल की उम्मीद जताई जा रही है।

You cannot copy content of this page