सिर्राभांठा में हुआ इंदिरा स्मारक का लोकार्पण, समाजसेवी राजेश सिन्हा ने किया है जीर्णोद्धार, विधायक ने बताया अनुकरणीय पहल
बालोद/गुंडरदेही। गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम सिर्राभांठा में इंदिरा स्मारक का लोकार्पण संसदीय सचिव व गुंडरदेही के विधायक कुंवर सिंह निषाद ने किया। बता दें कि उक्त स्मारक का जीर्णोद्धार गांव के समाजसेवी राजेश कुमार सिन्हा ने स्वयं के खर्च से करवाया है। इसके अलावा गांव में और भी कई विकास कार्य उनके द्वारा किए गए हैं। उनके प्रयासों की सराहना करते हुए मंचीय भाषण में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विधायक निषाद ने कहा कि ऐसे समाज सेवा करने वाले बहुत कम लोग ही मिलते हैं।
श्री सिन्हा के प्रयासों की मैं तारीफ करता हूं। जो कितना कुछ समाज के लिए करते रहते हैं। मुंबई में रहते हुए भी उन्हें अपने गांव के प्रति विशेष लगाव है और उन्हें अपने गांव की चिंता रहती है। कोरोना काल के दौरान भी उन्होंने कई लोगों की मदद की। मैं और वे लगातार कोरोना प्रभावित लोगों के संपर्क में रहे और जो ज्यादा जरूरतमंद थे उन्हें यथासंभव मदद करते रहे। उन्होंने कहा कि अगर हम जरूरतमंद की मदद करते हैं ऊपरवाला देख रहा है वह हमारी भी जरूरत आने पर मदद करता है।
तो वहीं कार्यक्रम में आभार व्यक्त करते हुए समाजसेवी राजेश सिन्हा ने विधायक से कहा कि सिर्राभांठा से पसौद जाने वाली सड़क को बनाया जाए। डामरीकरण जरूरी है। क्योंकि यह आसपास के 5 गांव को जोड़ने वाली सड़क है। उन्होंने विधायक से विनती की कि इस सड़क के लिए घोषणा करें और आने वाले दिवाली के पहले यह सड़क बन जाए। विधायक ने उनके विनय को स्वीकार करते हुए कहा कि यह सड़क कौन से विभाग के तहत बनेगी इसका परीक्षण करवा लेता हूं। आपने कह दिया है तो सड़क जरूर बनवा कर दिखाऊंगा।
अभी घोषणा नहीं कर सकता। विधायक ने साहड़ा चौक में भी पूजा अर्चना की। इसके बाद वे समाजसेवी सिन्हा के गृह प्रवेश कार्यक्रम में भी शामिल हुए। जहां प्रसादी भोजन ग्रहण किया गया।पब्लिक प्रियदर्शनी स्कूल अर्जुंदा संचालक एवं प्राचार्य विशेष अतिथि के रूप में आए थे। गैदलाल सिन्हा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान
सरपंच संघ के अध्यक्ष डोमन देशमुख, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष डॉ नारायण दास साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भोजराज साहू,पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष अमृतानंद सिन्हा,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मीडिया सचिव रूपचंद जैन, बूथ अध्यक्ष राम आसरा ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष ओम प्रकाश सिन्हा, शीतला समिति अध्यक्ष खेमराज सिन्हा,हंस राम निषाद,बलीराम तुलसीराम ,श्रीक्रांत ईश्वर बघेल खेमराज सिन्हा ,शिक्षक विशेश्वर प्रसाद साहू ,देवी प्रसाद साहू, पंच लालेश्वर ठाकुर, पंच बलराम सिन्हा पंच ,उप सरपंच ग्राम पंचायत मटिया ह महेंद्र रात्रे ग्रामीण तीजू राम साहू बुधलाल धुर्वे कुंजेश्वर प्रसाद साहू गंगाराम ठाकुर हनुमान मित्र मंडल के सदस्य संचालक अध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा, पूर्व सरपंच यादराम, हेमेंद्र कुमार सिन्हा, सलीम खान सेक्टर प्रभारी अनिल कुमार कटहरे बुथ प्रभारी बैजनाथ साहू, कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।