November 21, 2024

मुद्दाविहीन छत्तीसगढ़ भाजपा के अजीबो-गरीब करतब- परितोष हंसपाल

दल्लीराजहरा। जिला प्रभारी महासचिव युवा कांग्रेस बालोद परितोष हंसपाल ने कहा तीन माह से अधिक हो चुके पेट्रोल की कीमतें 100रु से अधिक की कीमत पर देश भर में बिक रहा है , किसी भाजपाई ने सड़क पे उतर कर इसका विरोध दर्ज नहीं करवाया। लगातार तेल की कीमतों की बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद अब जनता में बढ़ रहे रोष को आंकते हुए जब केंद्र की तानाशाह मोदी सरकार द्वारा एक्सआइज़ ड्यूटी में मामूली सी कटौती की गई तो भाजपाई सड़क पे उतर कर छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं !
दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं से आमजनमानस की संतुष्टि इन भाजपाइयों से पच नहीं पा रहा है और मुद्दाविहीन भाजपाई धार्मिक द्वेष फैलाने की कोशिशों में लगे हुए हैं ।
वैसे तो सत्ता से बेदखल होने के बाद भाजपाई आपस मे ही टुकड़ियों में बटे हुए हैं , पर केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लगातार तेल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से आज खाद्य पदार्थों से ले कर सब्ज़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं पर मजाल हो जो एक भी भाजपाई गुट सड़क पर उतर कर इसका विरोध दर्ज करवाया हो ।

ये वही भाजपाई हैं जिन्होंने 2014 में बढ़ती महँगाई को लेकर कांग्रेस की केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क से ले कर संसद तक उग्र प्रदर्शन किया था , पर अब जब उन्ही की भाजपा सरकार केंद्र की सत्ता में काबिज है , वे सिर्फ मुखदर्शक बन कर जनता को तकलीफ में देखते हुए भी केवल अपने नेता की जयजयकार में लगे हुए हैं ।
अब इनका सारा विरोध राज्य सरकार तक सीमट जाना दोहरे चरित्र का परिचायक है और बेहद हास्यास्पद है ।
इसका तात्पर्य साफ है इन भाजपाइयों को आमजनमानस की तकलीफों से कोई सरोकार नहीं है , इनका मक़सद केवल सत्ता और राजनीति है ।
ये सारे भाजपाई बढ़ती तेल की , खाद्य पदार्थों की कीमतों , महँगाई , GST , घटते औद्योगिक उत्पाद दर , घटते औसत प्रति व्यक्ति व्यय पर चुप्पी साधेंगे ।
साल के शुरुवात से अब तक 96 बार पेट्रोल की , 98 बार डीज़ल की , 9 बार एल.पी.जी की कीमतों में वृद्धि हुई है ।प्रति वर्ष सर्वाधिक पेट्रोल की कीमत में 23.53रु की वृद्धि पर ये विरोध प्रदर्शन नहीं करेंगे , ये नहीं बताएंगे कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत केंद्र द्वारा गरीबों को मिलने वाले राशन की अवधि 30 नवम्बर 2021 को खत्म हो रही है , ये नहीं बताएंगे कि मनरेगा खाते में अब फंड नहीं है ,
ये विरोध नहीं करेंगे अरुणाचल प्रदेश में घुसे चीन द्वारा स्थापित किये एक पूरे गांव का(पेंटागन की रिपोर्ट के अनुसार) ।
अब एक कुशल विपक्ष की भूमिका निभाने में पूर्ण रूप से नाकाम भाजपाई केवल इन्हीं बेतुके प्रदर्शन तक सीमित रह गए हैं।

You cannot copy content of this page