राज्य उत्सव बालोद में दिखी युगल देवांगन की कठपुतली प्रदर्शन की मनमोहक प्रस्तुति
बालोद। छ ग राज्य स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय बालोद में स्थापना दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें जिले के सभी विभाग द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई । जिसमे बघमरा के शिक्षक युगल देवांगन की कठपुतली कला ने लोगो का मन मोह लिया। कठपुतली प्रदर्शन कर विभिन्न अवधारणाओं को स्पष्ट करते हुए स्टोरी , कठपुतली डांस आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। छोटे बच्चो के साथ साथ बुजुर्ग व्यक्ति ने भी प्रस्तुति का आनंद लिया। कठपुतली प्रदर्शन में कहानी समस्या समाधान , चित्रकार मोर पर चलचित्र प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त फिंगर पपेट , छोटा भीम , खरगोश , चाचा चाची की पुतली , रंग बिरंगी मोर , आदि अन्य कठपुतली का प्रदर्शन किया गया। डीईओ रश्मि वर्मा द्वारा विशेष रूप से तारीफ की गई। साथ ही विभिन्न अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कठपुतली की जमकर तारीफ की गई। प्रदर्शनी में डीएमसी पीसी मर्कले एवं गुण्डरदेही के बीआरसी देवांगन ने भी प्रदर्शनी का भरपूर आनन्द उठाया। कठपुतली प्रदर्शन में देवांगन के सहयोगी के रूप में कमल किशोर वैष्णव ( सहायक शिक्षक ) ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।