मोहला माडिंगपिडिंग धेनु के प्रधान पाठिका को दी गई विदाई
सेवानिवृत्त पर शिक्षको ने दी श्रीमती घावड़े को विदाई
मोहला। संकुल केन्द्र मोहला के प्रधान पाठिका श्रीमती रामायण घावड़े को संकुल केन्द्र मोहला के समस्त शिक्षकों के द्वारा विधिवत विदाई दी गई। घावड़े जी एक समर्पित और उत्कृष्ट शिक्षिका रही है। मोहला क्षेत्र में पढ़ लिखकर इसी क्षेत्र में सेवा देते हुए प्रधान पद से सेवानिवृत्त हुई। उक्त कार्यक्रम में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर के देवांगन ने बताया कि श्रीमती घावड़े ने अपने जीवन के अनमोल 40 वर्ष 3 माह 25 दिन शिक्षा विभाग में समर्पित कर बहुमूल्य योगदान दिया । उनकी पहचान केवल विकास खण्ड स्तर ही नही बल्कि संभाग में भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जा चुका है। उनके श्रीमती घावड़े अपने कार्य के प्रति बहुत सजग एवं हर कार्य को एक चुनौती के रूप में स्वीकार कर उस कार्य को पूर्ण करती थी। इनके पढ़ाये हुए बच्चे आज अच्छे अच्छे मुकाम पर पहुच चुके हैं शाला में विषय शिक्षकों की कमी के बावजूद इनके कुशल मार्गदर्शन से बच्चे प्रतिवर्ष प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण हो रहे हैं। इस कार्यक्रम में नकुल सिंह मंडावी उच्च वर्ग शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला वागिनसुर की पदोन्नति प्रधान पाठक माध्यमिक शाला मोतीपुर में हुआ है जिसके कारण मंडावी जी को संकुल की ओर से विदाई दी गई । साथ ही उक्त कार्यक्रम में कन्या उच्च माध्य विद्यालय मोहला के सेवानिवृत्त प्राचार्य एच आर मंडावी,सेवानिवृत शिक्षिका कौशिल्या ठाकुर, सेवानिवृत्त शिक्षक रामटेके वि.ख.शिक्षा अधि. मोहला आर के देवांगन,आर के अम्बादे प्राचार्य हाई स्कूल कंडाड़ी,प्रमोद कुमार खन्ना व्याख्याता, रोहित पटवा व्याख्याता,पन्ना लाल साहू व्याख्याता, गीता ठाकुर व्याख्याता, सरस्वती कलामे व्याख्याता,बिसाल राम खरे प्रधान पाठक,साधना रामटेके प्रधानपाठक,संकुल शैक्षि.समन्व. मोहला 1 मलेश मालेकर, संकुल शैक्षि. समन्व. मोहला 2 अजिताभ वर्मा, प्रभारी प्रधान पाठक प्रमेन देशलहरे, शिक्षक जितेंद्र ठाकरे, लोकेश सिंह,मंजुलता देशमुख, कुमार लाल पुरामें, खेमचंद ठाकुर, वेदराम रावटे,क्षक एवं संकुल मोहला के समस्त शिक्षक, व शाला से जुड़े हुए आज के मंच का सफल संचालनकर्ता शरद सेनापति, ग्रामवासी व शाला के सभी बच्चे सभी ने घावड़े जी के स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की।