5 नवंबर को न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग पर आयोजित किसानों के चक्काजाम, आंदोलन में बालोद जिला के 200 किसान होंगे शामिल
18 नवंबर को गुंडरदेही ब्लाक का सम्मेलन गुंडरदेही में, 20 नवंबर को गुरूर ब्लाक का सम्मेलन अरमरीकला में और बालोद ब्लाक का सम्मेलन 22 नवंबर को लाटाबोड़ में आयोजित किये जायेंगे, जनवरी में डौंडी तथा लोहारा ब्लाक के सम्मेलन आयोजित करने के बाद फरवरी में जिला सम्मेलन का आयोजन
बालोद । छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन की बालोद जिला की बैठक गुंडरदेही में सम्पन्न हुआ। बैठक में कृषि उपजों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर 5 नवंबर को दुर्ग में किसानों चक्काजाम आंदोलन में जिला से 200 किसान शामिल करने का निर्णय लिया गया। बैठक में छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन को बालोद जिला में मजबूत बनाने पर विचार किया गया और जनवरी तक जिले के सभी ब्लाकों में सम्मेलन आयोजित करके ब्लाक कमेटियों का गठन करने और इसके बाद फरवरी में जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित करके जिला कमेटी का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया है।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार गुंडरदेही ब्लाक का सम्मेलन 18 नवंबर को गुंडरदेही में करने का निर्णय लिया गया इसकी जिम्मेदारी ताम्रध्वज साहू को दी गई है, गुरूर ब्लाक का सम्मेलन 20 नवंबर को अरमरीकला में आयोजित होगा जिसकी जिम्मेदारी पुष्कर चंद्राकर को और बालोद ब्लाक का सम्मेलन 22 नवंबर को लाटाबोड़ में आयोजित होगा जिसकी जिम्मेदारी घनश्याम चंद्राकर की होगी। जनवरी के अंत तक शेष ब्लाक सम्मेलन करके फरवरी में जिला सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। सम्मेलनों को सफल बनाने के लिये एक कमेटी बनाई गई है जिसमें बिकुनलाल हिरवानी, दिनेश देशमुख, खुम्मूराम ठाकुर, शिशुपाल, शंकर बंजारे और यादराम साहू को सदस्य बनाया गया है।
बैठक में एड. राजकुमार गुप्त, वेदनाथ हिरवानी, महेंद्र चंद्राकर, रामसाय सिंहा, चंद्रकांत कुर्रे आदि शामिल थे।