स्वरोजगार हेतु आवेदन 30 नवंबर तक, देखिये किसे मिलेगा लाभ, क्या हैं शर्तें
बालोद। छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम अटल नगर नया रायपुर द्वारा वर्ष 2020-21 हेतु राष्ट्रीय निगम की योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं सफाई कामगार वर्ग योजनान्तर्गत विभिन्न व्यवसाय में जिले के इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियों से 30 नवंबर 2020 तक आवेदन मंगाए गए हैं।
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी आदर्श साव ने बताया कि ऋण हेतु पात्रता रखने वाले युवक-युवतियॉ 30 नवंबर 2020 तक कार्यालयीन समय में संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक-91 कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति में आवेदन प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के लिए ट्रेक्टर ट्राली योजना, पैसेंजर योजना, गुड्स कैरियर योजना एवं समूह (प्रति समूह पांच लाख) हेतु आवेदन किया जा सकता है। इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आदिवासी महिला सशक्ति. सीएचजी 255 यो.(एक लाख), गुड्स कैरियर सीएचजी 249 योजना (6.253 लाख), पिछड़ा वर्ग के लिए स्व सहायता समूह (तीन लाख) तथा अल्पसंख्यक वर्ग के लिए टर्म लोन/स्वसहायता समूह हेतु/शि.ऋण हेतु आवेदन किया जा सकता है। उक्त योजना हेतु एक-एक लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी संयुक्त जिला कार्यालय बालोद के कक्ष क्रमांक-91 जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से प्राप्त की जा सकती है।