अलर्ट- मछली पालन व्यवसाय के नाम पर ठगी का प्रयास, विभाग के अफसरों ने किसानों को किया सावधान, प्रलोभन से बचें

बालोद। मछली पालन विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि कुछ गैर सरकारी लोगों द्वारा फर्जी संस्थाओं एवं फर्मों के माध्यम से किसानों की जमीन पर तालाब निर्माण करवाकर मछली पालन का व्यवसाय करने के संबंध में प्रलोभन जिले के किसानों को दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन लोगों द्वारा किसानों से एक बड़ी राशि लेकर उनकी जमीन पर मछली पालन का व्यवसाय करने एवं उन्हें एक निश्चित मासिक आय दिए जाने का लालच देकर कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग या राशि दोगुना करने का प्रस्ताव रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि मछली पालन विभाग एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ऐसी किसी भी योजना को प्रमाणित नहीं किया गया है, इसलिए फर्जी कम्पनियों के प्रलोभन से बचें तथा फर्जी अशासकीय संस्थाओं/फर्मों की किसी भी योजना में स्वयं विचार कर, अपने निजी हानि-लाभ को भली भांति समझ बूझकर ही पैसा लगाए अन्यथा छ.ग. शासन अथवा मछली पालन विभाग इसके लिए किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं होगा।

You cannot copy content of this page