जिला स्तरीय बैडमिंटन का हुआ संजारी स्पोर्ट्स क्लब में आगाज, कलेक्टर भी उतरे बैडमिंटन खेलने

बालोद। 16 से 19अक्टुबर 2021 तक बालोद जिला बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में जिला स्तरीय विभिन्न आयु वर्ग में अंडर 13अंडर 15 अंडर 17 अंडर 19 तथा सीनियर का रैंकिंग टूर्नामेंट तथा बालक ओपन डबल एवं बालिका ओपन का जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन का शुभारंभ जिला कलेक्टर जनमेजय महोबे के मुख्य आतिथ्य तथा विकास चोपड़ा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बालोद एवं राकेश यादव पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बालोद व अध्यक्ष जिला बैडमिंटन संघ बालोद एवम हेमंत ठाकुर अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत बालोद के विशेष आतिथ्य में संजारी स्पोर्ट्स क्लब बालोद में हुआ। प्रारंभिक औपचारिक मैच कलेक्टर एवं जिला पंचायत अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मध्य हुआ।

कलेक्टर ने अपने उदबोधन में जिला बैडमिंटन संघ को उक्त आयोजन के लिए बधाई देते हुए संघ द्वारा विगत दो-तीन वर्षों के लिए कार्यों की सराहना की।संघ के लगातार प्रयास के कारण इस वर्ष जिला से राज्यस्तरीय शालेय बैडमिंटन में 5 बच्चों ने प्रतिनिधित्व किया है उन्हें बधाई देते हुए संघ को आश्वस्त किया कि प्रशासन हमेशा बैडमिंटन को आगे बढ़ाने के संघ के हर प्रयास का सहयोग करेगी। विकास चोपड़ा ने जिला तथा नगर में राज्य स्तर पर पहचान बनाने के लिए राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट को नगर पालिका के माध्यम से कराने का आश्वासन दिया।

राकेश यादव,अध्यक्ष जिला बैडमिंटन संघ बालोद ने कहा कि अध्यक्ष होने के नाते वे राज्य तथा केन्द्र से सहयोग प्राप्त करने का हर संभव प्रयास करेंगे ।
साथ ही राज्य स्तरीय शालेय खेल में बालोद जिले से प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी चारु स्मृत कश्यप, स्तुति शुकतेल ,ओम अरोरा ,सारा नवाब कुरैशी तथा सुहानी का अतिथियों के द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। आदित्य दास व किशोर तथा चारु स्मृत कश्यप व दीपांशु उइके ने अपने-अपने मैच जीतकर ओपन डबल्स के फाइनल में प्रवेश किया । उक्त कार्यक्रम में आलोक शुकतेल ,अनिल हरदेल, हेमंत तिवारी ,जयप्रकाश कोमिया, जगराम उपाध्याय ,डालिमा दास, बादल तिवारी ,नंदकिशोर राणा, लक्ष्मण ,लकी अरोड़ा जितेंद्र गजेंद्र, गौतम, बिझेकर दया ,लोचन देशमुख,एस के व्याश आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव रुपेश कश्यप के द्वारा किया तथा अतिथियों का आभार हेमंत ठाकुर अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ ने किया। आगामी आयोजनों के लिये शुभकामनाएं दी।