शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति सम्मान हेतु आवेदन आमंत्रित
बालोद- छत्तीसगढ़ राज्य में आदिवासियों के सामाजिक चेतना जागृत करने तथा उनके उत्थान के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों का शहीद वीर नारायाण सिंह स्मृति सम्मान पुरस्कार वर्ष 2021 से सम्मानित किया जाना है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में आदिवासियों के सामाजिक चेतना जागृत करने तथा उनके उत्थान के क्षेत्र में व्यक्ति द्वारा उत्कृष्ठ एवं उल्लेखनीय कार्य के प्रतिवेदन के साथ कार्यालय आदिवासी विकास विभाग बालोद में 12 अक्टूबर 2021 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।