जिला कांग्रेस ने मौन व्रत रखकर दिया धरना, अध्यक्ष सहित संसदीय सचिव निषाद व बालोद विधायक सिन्हा भी हुई शामिल

बालोद। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय मौन व्रत सत्याग्रह धरना दिया गया। जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने बताया कि उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में तीन काले कृषि कानूनों के विरोध में शांतिपूर्ण किसानों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन को दबाने के उद्देश्य से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र द्वारा अपनी वाहन से किसानों व पत्रकारों को कुचल दिया गया। इस घोर अमानवीय कृत्य करने वाले मंत्री पुत्र को उत्तरप्रदेश की सरकार के द्वारा बचाने का प्रयास किया जा रहा है। यह अत्यंत शर्मनाक है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के द्वारा आज पर्यंत इस्तीफा नही दिया गया है। मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा को कड़ी सजा एवं उत्तरप्रदेश सरकार की बर्खास्तगी को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा सोमवार को डाकघर कार्यालय के समक्ष दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक मौन व्रत धरना दिया गया। मौन व्रत रख कर कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने शहीद किसानों व पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी। जिले के संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, विधायक संगीता सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, शंभू साहू, रतिराम कोसमा, धीरज उपाध्याय, दुर्गा ठाकुर, उपाध्यक्ष गिरीश चंद्राकर, रामजीभाई पटेल, पुरुषोत्तम पटेल, यज्ञदेव पटेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी, अनिल यादव, गोपाल प्रजापति, संतुराम पटेल, कोदूराम दिल्लीवार, अशोक बाबेस्वर, रवि जायसवाल, जागृत सोनकर, बंटी विनोद शर्मा, युवराज साहू, क्रांति भुसन साहू, चुकेश्वर साहू, नौशाद कुरेशी, ललिता पीमन साहू, सागर साहू, संगीता नायर, प्रशांत बोकाडे विवेक मसीह काशीराम निषाद सहित नगरीय निकायों के पार्षद, जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के सदस्य, कांग्रेस समर्थित सरपंच, महिला कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई ,आदिवासी कांग्रेस, अनुसूचित जाति विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, व्यापारी कांग्रेस, प्रोफेशनल कांग्रेस, एवं अन्य प्रकोष्ठों के पदाधिकारीयो मौन व्रत सत्याग्रह में उपस्थित हुए।

You cannot copy content of this page