जनसहयोग से प्राथमिक शाला खपरी में मंदिर निर्माण कार्य हुआ पूर्ण, पंचमी पर मां सरस्वती की हुई स्थापना

बालोद/ मालीघोरी। शासकीय प्राथमिक शाला खपरी में नवरात्र पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की स्थापना विधि-विधान पूर्वक किया गया। शाला समिति ने जन सहयोग से मंदिर का निर्माण करवाया है। शासकीय प्राथमिक शाला खपरी की शाला समिति शाला विकास में बहुत ही सक्रिय हैं। जिनके प्रेरित करने से गांव की एक माता सोनमत देवांगन ने सरस्वती मूर्ति एवं 5000 नगद राशि प्रदान किया। एवं ग्राम के बुजुर्ग बाबा फिरंगी ठाकुर ने मंदिर निर्माण हेतु 7500 की राशि प्रदान किया। खपरी सरपंच गोपाल देवांगन 2000, दिलीप बांडे 2000, भारतद्वज सहायक प्राध्यापक द्वारा 5000 एवं सेवा निवृत्त प्रधान पाठक रामनाथ सिंघारे के द्वारा स्टील रेलिंग के सहयोग के साथ मंदिर निर्माण कराया। मां सरस्वती की मूर्ति को नवरात्र पंचमी के शुभ दिन शाला समिति के सदस्यों,ग्रामीण जनों ने आचार्य नुतेश द्वेदी के मार्गदर्शन में शाला के मंदिर में स्थापित कराया। इस अवसर पर सरपंच गोपाल देवांगन, ग्राम पटेल किसनू पटेल,सेवा निवृत्त प्रधान पाठक आर.एन.सिंघारे, सूरज साहू, चिमन पटेल,लोकनाथ निषाद, केशव पटेल, पोषण पटेल , चैतराम यादव, फिरंगी ठाकुर, सोनमत देवांगन, उमेश्वरी पटेल,शिक्षक त्रय- सुरेन्द्र मण्डलोई, उगेश देशमख, पुराणिक दास उपस्थित रहे।