पटेली हायर सेकेंडरी में अतिरिक्त कमरे के लिए मंत्री अनिला ने किया भूमिपूजन, लैब का भी शुभारंभ
बालोद। केबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया के द्वारा ग्राम पंचायत पटेली के शैक्षिक संस्था शास उच्चतर माध्यमिक शाला पटेली के 2 अतिरिक्त कमरा हेतु भूमिपूजन, एच डी एफ सी बैंक द्वारा प्रदत्त विज्ञान लैब व पुस्तकालय का अनावरण, साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 का उद्घाटन किया गया।इस मौके पर सरपंच राधा रावटे ने ग्राम पंचायत के विकास के लिए विविध मांग के तहत मुख्य रूप से हायर सेकंडरी के लिए मूल भवन, सहकारी बैंक व अन्य मांग रखीं। जिस पर उपस्थित मंत्री ने पूर्ण करने के आश्वासन दिया।
उद्बोधन में भेड़िया ने विभागीय योजनाओं को अंचल में सफल क्रियान्वयन होने व आम लोंगो को लाभ प्राप्त होने की बात कही। कार्यक्रम में जनसम्पर्क के तहत गोधन न्याय योजना, महिलाओं के लिए नवाबिहान योजना, स्वावलम्बन योजना, समूह ऋण योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, आदि को स्पष्ट किया।
और समस्त क्षेत्रवासियों से लाभ लेने की अपील किए। कार्यक्रम में पीयूष सोनी(मंत्री प्रतिनिधि), करिश्मा सलामे ( जिला पंचायत सदस्य)बसन्ती दुगा(अध्यक्ष ज पं डौंडी),पुनीत राम सेन(उपाध्यक्ष जनपद पंडौंडी) सोमेश कोर्राम (अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी डौंडी) भोज राम साहू,रामसाय रावटे, ललित उइके, परमेश्वर रावटे , समस्त जनपद सदस्य व ग्राम पंचायत के पंच एवम जे एल भुआर्य(संकुल प्रभारी पटेली) बी एम साहू (संकुल समन्वयक पटेली) सहित सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारी व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।