BIG NEWS – देव दशहरा में गांव आए आर्मी के जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, दल्ली पुलिस जांच में जुटी
बालोद/दल्लीराजहरा। ग्राम खल्लारी के रहने वाले एक आर्मी के जवान पीताम्बर उर्फ पितु दुग्गा उम्र 24 साल की बीती रात को सड़क हादसे में चिखलाकसा के पास दर्दनाक मौत हो गई ।अज्ञात वाहन की टक्कर से उनके मौत होने की बात सामने आ रही है। लेकिन सिर्फ चेहरा बुरी तरह कुचलाने से और भी सवाल खड़े हो रहे हैं। बाकी गाड़ी व शरीर के अन्य हिस्से को ज्यादा चोट नहीं आई है।
पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। रात 11:30 बजे तक दल्ली पुलिस मौके पर छानबीन कर रही थी। इधर गांव में शोक का माहौल है। बताया जाता है कि एक दो साल पहले ही युवक आर्मी में लगा था और अभी नवाखाई के लिए देव दशहरा मनाने अपने गांव आया हुआ था। रात में अपने पिता ब्रम्हा दुग्गा का एटीएम कार्ड लेकर दल्ली राजहरा के एटीएम में पैसा निकालने गया था। जहां से वापसी के दौरान यह हादसा हुआ। दल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पीएम रिपोर्ट में मामला और स्पष्ट हो सकता है।
घटनास्थल पर युवक की पहचान ही नहीं हो पाई थी। क्योंकि चेहरा बुरी तरह से कुचला गया था। उनके पेंट के जेब में एक पर्स था जिसमें फोटो डला हुआ था। उसी से फिर उसकी पहचान हुई और परिजनों को खबर की गई। युवक की अभी शादी नही हुई थी। उसका भाई भी आर्मी में है।