आम आदमी पार्टी को रोकने के बावजूद शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंप कर ही हटे, इसके पहले दो घण्टे जमीन पर ही बैठे रहे

बालोद। छत्तीसगढ़ शिक्षा मंत्री के आगमन पर अर्जुंदा में शिक्षक सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया था। वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शिक्षा व्यवस्था की समस्याओं पर समाधान हेतु मांग करने शिक्षा मंत्री के पास पहुंचे थे। जहां पहले तो उनको मिलने से रोका जा रहा था। आम आदमी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने कहा करीब 2 घंटे से शिक्षा व्यवस्था के सुधार हेतु मांगो को लेकर हम मौन आंदोलन पर जमीन पर ही बैठे हुए थे।जब तक मुलाकात हो कर कार्य पूर्ण हेतु सहमति नहीं मिली तब तक हम बैठे थे और हम शिक्षा व्यवस्था के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। आम आदमी पार्टी ने हार नहीं मानी और आंदोलन पर बैठे रहे। तत्पश्चात उनकी मांगों को सुनने हेतु कांग्रेसी मंत्री का बुलावा आया। उसके बाद आप पदाधिकारियों द्वारा शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे आप जिला अध्यक्ष दीपक आरदे,आप प्रदेश प्रवक्ता डॉली साहू,आप जिला सचिव कामता प्रसाद,आप जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन,आप जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, आप गुंडरदेही विधानसभा अध्यक्ष विनय गुप्ता,अग्नि बाई साहू,शंकर बंजारे आदि उपस्थित रहे।

ये है आप की मांग
(1) बालोद जिला के सभी विधानसभा के बहुत सारे विद्यालयों में शिक्षको की कमी को जल्द पूर्ण किया जाए।

(2) जर्जर स्कूल भवनों को मरम्मत व नए विद्यालयों के निर्माण की मांग की।

(3) पुस्तक व गणवेश की पूर्ति हेतु मांग की।

(4)क्रीड़ा सामानों तथा बच्चो के लिए खेल मैदान की व्यवस्था हेतु मांग की।

(5) शौचालयो व पानी की उचित व्यवस्था हेतु मांग की।

You cannot copy content of this page