गोड़ेला की प्रतिभा त्रिपाठी को मिला शिक्षा ज्योति अवार्ड 2021

बालोद। गुंडरदेही ब्लॉक की गोड़ेला मिडिल स्कूल की शिक्षिका प्रतिभा त्रिपाठी को शिक्षा ज्योति अवार्ड मिला है। जिला शिक्षा अधिकारी सक्ति छत्तीसगढ़ श्रीमती मीता मुख़र्जी बी आर सीसी अकलतरा शैलेंद्र सिंह बैस राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं समाज सेवा संगठन छत्तीसगढ़ के प्रमुख डॉ राघवेंद्र सिंह के आतिथ्य में शिक्षा ज्योति अवार्ड2021 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम वर्चुअल था। कार्यक्रम का आयोजन शिक्षाज्योति के संस्थापक श्रीमती अर्चना शर्मा छत्तीसगढ़ थी। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करना था। देश भर से 150 शिक्षकों को सम्मानित किया गया है।

You cannot copy content of this page