कलेक्टर ने किया डौण्डी में संचालित एकलव्य विद्यालय के छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण, अधीक्षकों से कहा- कभी भी और आ सकता हूं
बालोद –कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कल शाम विकासखण्ड मुख्यालय डौण्डी में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय के कन्या छात्रावास तथा बालक छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने छात्रावास में विद्युत व्यवस्था, भोजन तथा स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता की जानकारी छात्र-छात्राओं से ली। कलेक्टर ने दोनो छात्रावास के अधीक्षकों से कहा कि वे छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराएॅ। छात्रावासों में स्वच्छता बनाए रखें। उन्होंने कहा कि वे छात्रावास का कभी भी आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली और मेहनत व लगन से पढ़ाई कर लक्ष्य प्राप्त करने प्रेरित किया। उन्होंने छात्रावास तथा स्कूल में पढ़ाई के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 के गाइडलाईन का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एस.डी.एम. डौण्डीलोहारा श्रीमती प्रेमलता चंदेल, एस.डी.एम. बालोद श्री आर.एस.ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।