मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना- देखिये खबर बालोद जिले में कहां कैसे होगा संचालन, लोगों को मिलेगा इससे क्या लाभ?
बालोद-कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कहा कि नगरीय निकायों में मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना अंतर्गत दवाई दुकान का संचालन शुरू करने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। श्री महोबे आज संयुुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कहा कि नागरिकों को उच्च गुणवत्ता की सस्ती जेनेरिक दवाईयॉ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि उक्त योजना का क्रियान्वयन सभी नगरीय निकायों में किया जाना है। उन्होंने मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना के संचालन हेतु नगरीय निकायों में भवन चयन आदि की जानकारी ली।
बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान के संचालन हेतु नगर पालिका परिषद बालोद में जिला चिकित्सालय परिसर बालोद, नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा में शहीद अस्पताल के पास अन्नपूर्णा सामुदायिक भवन में निर्मित दुकान, नगर पंचायत डौण्डी में साप्ताहिक बाजार के पास निर्मित दुकान, नगर पंचायत डौण्डीलोहारा में प्रतीक्षा बस स्टैण्ड में निर्मित दुकान, नगर पंचायत चिखलाकसा में निकाय की व्यावसायिक काम्पलेक्स, नगर पंचायत गुरूर में प्रतीक्षा बस स्टैण्ड में निर्मित दुकान, नगर पंचायत गुण्डरदेही में पुराना पशु चिकित्सालय भवन, नगर पंचायत अर्जुन्दा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास भवन का चिन्हांकन किया गया है। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.मेश्राम, श्रम पदाधिकारी श्री संजय सिंह सहित नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आदि उपस्थित थे।