आम आदमी पार्टी ने चिटफंड कंपनी के निवेशकों के पैसे को जल्द वापस करने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस केवल दिखावा कर, कर रही जनता को परेशान – मधुसूदन साहू
कांग्रेस केवल प्रलोभन देने में माहिर,जनता की परेशानियों को कम करना नही है फितरत इनकी – कुशल कलिहारे
गुरुर। आम आदमी पार्टी बालोद जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन साहू ने गुरुर ब्लॉक अध्यक्ष कुशल कलिहारे व उपाध्यक्ष मिथलेश साहू के साथ अनुविभागीय अधिकारी गुरुर को ज्ञापन सौंपा। जिसमे उन्होंने मांग की है की,चिटफंड निवेशकों की राशि जल्द से जल्द प्राप्त हो अन्यथा आम आदमी पार्टी जनता के साथ मिल कर उग्र आंदोलन करने बाध्य होगी। गुरुर ब्लॉक अध्यक्ष कुशल कलिहारे ने बताया की जनता अपने मेहनत के पैसे को इस पर निवेश किए है,जिसकी राशि नही मिलने से जनता की समस्याय बढ़ रही है। कांग्रेस और भाजपा ने मिलकर महंगाई इतनी बढ़ा दी की लोगो को आज सभी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एक तो भाजपा और कांग्रेस रोजगार दे नही रही,उपर से जनता के पैसे से मलाई खाने का बस काम कर रही है। आज आम आदमी पार्टी आम आदमी के लिए खड़ी हुई है,और आम आदमी की मेहनत की कमाई अगर वापस नही की जाती है तो हम जनता के साथ और जनता हमारे साथ खड़े हो कर उग्र आंदोलन कर अपना हक लेंगे।
हम किसी से भीख नहीं मांग रहे बल्कि अपने हक का पैसा मांग रहे है,और जो हमारा हक का पैसा छीनने की कोशिश करेगा वह चोर है कहलाएगा। गुरुर उपाध्यक्ष मिथलेश ने कहा की जनता आर्थिक तंगी से जूझ रही है और उनके लिए काम करना ही हमारी मूल जिमेदारी है,जिस हेतु हमने ज्ञापन दिया है।अगर जनता के समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम आवश्यक रूप से आंदोलन करने बाध्य होंगे।