शास प्राथमिक शाला मरारटोला(डौंडी) की पद्मनी हमारे नायक में चयनित
डौंडी। पढ़ई तुंहर दुवार स्कूल पोर्टल में हमारे नायक के रूप में राज्य स्तर पर पद्मिनी ठाकुर सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला मरारटोला , संकुल केंद्र- कन्या शाला डौडी का चयन व स्थान खिलौना निर्माण के लिए मिला है।
साथ ही नई- नई गतिविधि के माध्यम से रूचि कर बच्चों को शिक्षण अध्यापन कार्य करवाते हैं और कोरोना काल में नियमित रूप से पारा मोहल्ला क्लास सेवा दिया है और उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्षेत्र में भी सराहनीय का कार्य किया है। संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं व अन्य शिक्षक गण ने उन्हें इस सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।