सांसद आदर्श ग्राम मचांदुर में पारंपरिक रीति रिवाज से मनाए दशहरा

दुर्ग/उतई/मचांदुर । सांसद आदर्श ग्राम मचांदुर में आज दशहरा का आयोजन किया गया। असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक दशहरा पर्व इस बार भी पारंपरिक रीति रिवाज के साथ ग्राम मचांदुर में भगवान श्रीरामचंद्र जी की पूजा अर्चना कर के रावण दहन किया गया। कार्यक्रम में शांति व्यवस्था ग्राम मचांदुर पुलिस चौकी द्वारा किया गया। कोविड-19 के कारण इस बार नियमों को ध्यान रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत एवं समस्त ग्रामवासीयों के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद सदस्य लेखन साहू, सरपंच दिलीप कुमार साहू, उपसरपंच गजेंद्र कुमार साहू, पंच प्रवीण कुमार यदु, तुकाराम साहू, वीरेंद्र साहू, सीताराम देवांगन, ललित पटेल, तकेश्वर पटेल, गणपत साहू, मोहन साहू, कुंती यदु, पूर्णिमा साहू, बेलेश्वरी कोठारी, मनोरमा साहू, राधा साहू, सीमा देवांगन ,फुलेश्वरी देवांगन, लिलेश्वरी साहू, लक्ष्मी ठाकुर, संतोषी ठाकुर, प्रमिला पटेल, ग्रामीण अध्यक्ष गोपाल साहू, जसलोक साहू, वेदलाल साहू, तोरण साहू, आशीष राजपूत, गीतुराज, सज्जाद खान, नितेश साहू, किशन साहू, प्रकाश साहू, चंदनगिरि गोस्वामी, ईश्वर सिंह राजपूत, रणमत साहू, तम्राज साहू , गोपल साहू, भोजराम साहू, सुमन यादव सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें।

You cannot copy content of this page